Cricket: क्रिकेट (Cricket) का खेल कई देशों में देखना पसंद किया जाता है. भारत उन देशों में से एक है जहां क्रिकेट का क्रेज हमेशा चरम पर रहता है। कई देशों के खिलाड़ी भारत में क्रिकेट खेलने आते हैं. भारत में कई विदेशी क्रिकेटरों के फैंस हैं. कुछ विदेशी क्रिकेटर ऐसे हैं जिनके भारतीय दोस्त हैं और उनमें से कुछ ने भारतीय महिलाओं से शादी की है. आज हम इस आर्टिकल में ऐसे विदेशी क्रिकेटरों के बारे में बात करने जा रहें हैं जिनकी पत्नियां भारतीय हैं. तो आइये जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में.
1. शोएब मलिक और सानिया मिर्जा
पाकिस्तान टीम के पूरब बल्लेबाज शोएब मलिक (Shoaib Malik) और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) इस लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं. दोनों ने काफी विवादों के बीच अप्रैल 2010 में शादी की थी। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव से हर कोई वाकिफ है. सानिया मिर्जा के ये फैसला बहुत ही चौकाने वाला था. इस शादी की चर्चाएं दोनों देशों के मीडिया में खूब हुई थी. हालाकिं कई बहसों के बावजूद, दोनों शादी के बंधन में बांध गए और बाद में दोनों को उनके परिवारों से समर्थन मिला।
हालांकि इनकी प्रेम कहानी काफी दिलचस्प है.
दोनों पहली बार होबार्ट के एक रेस्तरां में मिले और फिर मलिक टेनिस कोर्ट पर सानिया को खेलते हुए देखने गए। शादी करने का फैसला करने से पहले उन्होंने करीब पांच महीने तक एक-दूसरे को डेट किया, यहां तक कि कई लोगों ने सानिया की राष्ट्रीयता पर भी सवाल उठाए।हालाकिं, शादी के बाद भी वह पिछले नौ साल से भारत के लिए खेल रही हैं और अब इस कपल का एक बच्चा है और उन्होंने उसका नाम इज़हान मिर्ज़ा मलिक रखा है।