KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन (IPL 2024) में 8 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजाइंट्स (SRH vs LSG) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में लखनऊ को 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 165/4 रन बनाए थे, जिसे हैदराबाद ने बिना विकेट खोए 9.4 ओवर में ही चेज कर डाला।
यह मैच समाप्त होने के बाद लखनऊ सुपरजाइंट्स के मालिक संजीव गोयनका सरेआम कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को गुस्से में फटकार लगाते हुए दिखाई दिए। इस वाकिया का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ और फैंस संजीव की इस हरकत की आलोचना कर रहे हैं। मगर अब संजीव गोयनका ने अपनी इस करतूत पर पर्दा डालने की कोशिश की है।
KL Rahul के साथ किया डिनर
दरअसल, मंगलवार को इंटरनेट पर एक तस्वीर सामने आई, जिसमें एलएसजी मालिक संजीव गोयनका कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) गले लगाते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि संजीव ने राहुल को अपने घर डिनर के लिए बुलाया था और यह फोटो उसी दौरान का है।
हालांकि, फैंस इस डैमेज कंट्रोल के रूप में देख रहे हैं। राहुल को इस तरह डांटने के बाद संजीव गोयनका की छवि काफी प्रभावित हुई है। क्रिकेट जगत से जुड़ी कई बड़ी हस्तियों ने उनकी इस हरकत की आलोचना है कि है। साथ ही कुछ फैंस से राहुल को एलएसजी छोड़ने का सुझाव भी दिया।
Damage control for this 👇 pic.twitter.com/skQg8sZ7TB
— Vinay Kumar Dokania (@VinayDokania) May 14, 2024
कोच ने भी मामला किया रफा दफा
सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर लखनऊ सुपरजाइंट्स के सहायक कोच लांस क्लूसनर ने इस मामले को रफा दफा करते हुए कहा था कि केएल राहुल (KL Rahul) और संजीव गोयनका के बीच महज दो खेल प्रेमियों की तरह बातचीत हुई थी। यह विषय उनकी टीम के लिए गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा,
“दो क्रिकेट प्रेमियों के बीच इस तरह की बातचीत में कोई समस्या नहीं है। हमें ठोस बातचीत पसंद है। इसी से टीमों का प्रदर्शन बेहतर होता है। हमारे लिए यह केवल चाय के प्याले में आए तूफानी जीतना मायने रखता है।”
ऐसा रहा है KL Rahul का प्रदर्शन
32 साल के केएल राहुल (KL Rahul) ने इस सीजन अच्छा प्रदर्शन करते हुए 400 से अधिक रन बना लिए हैं, लेकिन स्ट्राइक रेट के कारण उन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है। राहुल ने इस सीजन 12 मैचों में 38.33 की औसत और 136.09 के स्ट्राइक रेट से 460 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। अब उन्हें अगला मुकाबला मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है, जहां फैंस को एक बार उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
यह भी पढ़ें : प्लेऑफ में पहुंचने से पहले RCB का बिगड़ा ‘गेम’, इन 2 खिलाड़ियों ने टीम का छोड़ा साथ, अब कोहली का सपना रह जाएगा अधूरा