5-Players-Of-Team-India-Whose-First-Marriage-Was-Very-Painful

Team India: हमारे हिंदुस्तान में इस समय एक कहावत बहुत ही ज्यादा मशहूर है, जिसमें कहा जाता है कि हर एक कामयाब मर्द के पीछे उसकी औरत का हाथ होता है। लेकिन कभी-कभी यह कहावत उल्टी पड़ जाती है और सच्चाई यह हो जाती है कि हर एक नाकामयाब मर्द के पीछे भी औरत का ही हाथ होता है। ऐसा ही उदाहरण टीम इंडिया (Team India) के कुछ क्रिकेटरों के साथ भी देखने को मिला है। जिनमें तमाम दिग्गज और टीम इंडिया (Team India) को कई बड़े टूर्नामेंट में सफलता दिलाने वाले खिलाड़ियों का भी नाम शामिल हैं।

हालांकि शादी की शुरूआत में तो सब ठीक रहा लेकिन बीतते समय के साथ उनका रिश्ता  खराब होता चला गया। आज इस आर्टिकल के जरिये हम उन क्रिकेटर्स के बारे में ही जानेंगे जिन्होंने शादी के कुछ साल बाद ही अपनी पत्नी से तलाक ले लिया….

05.) मोहम्मद अजहरूद्दीन

Mohammad Azharuddin
Mohammad Azharuddin

भारतीय टीम (Team India) के पूर्व दिग्गज कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) के बारे में हर भारतीय क्रिकेट फैंस अच्छी तरह से जानता है। उनकी कप्तानी और क्रिकेटिंग स्किल किसी से छिपी हुई नहीं है। लेकिन यदि उनकी निजी जिंदगी की बात करें तो वह काफी उथल-पुथल में रही है। उन्होंने अपनी पहली शादी 1987 में नौरीन नामक लड़की से की थी। यह एक अरेंज मैरिज थी, इस शादी से कप्तान अजहरुद्दीन काफी ज्यादा खुश भी थे। लेकिन इस शादी के 9 साल बाद अचानक पता नहीं क्या हुआ, दोनों के रास्ते अलग हो गए और इन दोनों ने तलाक लेने का फैसला भी किया।

कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया जाता है कि इस तलाक की वजह संगीता बिजलानी थी जो कि अजहरुद्दीन की जिंदगी में आ गई और जिसकी वजह से अजहरुद्दीन अपने घर जाना भी बंद कर दिए थे। जब अजहरुद्दीन का तलाक हुआ, तब वह दो बच्चों के पिता भी थे। उस तलाक के बाद कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने संगीता बिजलानी के साथ शादी भी की। बता दें कि उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए 99 टेस्ट मैचों में 6215 रन बनाए हैं और 334 वनडे मैच में 9338 रन बनाएं। इस दौरान उनके नाम कल 29 अंतर्राष्ट्रीय शतक भी हैं।

"