Ruturaj Gaikwad Gave Credit To These Two Players For The Victory Against Srh
Ruturaj Gaikwad gave credit to these two players for the victory against SRH

Ruturaj Gaikwad: रविवार को दिन का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) के बीच चेपॉक के मैदान पर खेला गया, जिसे चेन्नई ने 78 रन के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 212/3 रन का बड़ा टोटल खड़ा किया। इसके जवाब में हैदराबाद की पूरी टीम 18.5 ओवर में 134 रन बनाकर सिमट गई। इस बड़ी जीत के बाद सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) काफी खुश नजर आए और उन्होंने अपनी टीम की जमकर तारीफ की। हालांकि गायकवाड़ ने इस जीत का सबसे अधिक श्रेय टीम के 2 खिलाड़ियों को दिया।

जीत से संतुष्ट नजर आए Ruturaj Gaikwad

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान (Ruturaj Gaikwad) अपनी टीम से संतुष्ट नजर आए और उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। गायकवाड़ ने कहा,

“बहुत अच्छा लग रहा है। ऐसी (ओस के कारण) गीली परिस्थितियों में खेलना वाकई कठिन है और 78 रनों से जीतना एक बहुत ही शानदार प्रदर्शन था। हालात बहुत गर्म और ह्यूमिड थे। पिछले मैच में मैंने 20 ओवर और आज 19 ओवर तक फील्डिंग की। इस दौरान मैंने शतक के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचा। मैं बस यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा था कि हम 220 या इससे ज्यादा रन बनाए। पिछले मैच में भी मैंने शतक के बारे नहीं सोचा। हालांकि, मैं थोड़ा निराश था, क्योंकि मुझसे कुछ शॉट मिस हो गए थे। इनिंग ब्रेक के दौरान मैं सोचा रहा था कि ये हमें महंगा पड़ सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।”

उन्होंने आगे कहा, “पिछले मुकाबले में हमने कुछ गलतियाँ कीं, कुछ ढीली गेंदें फेंकी, लेकिन आज हमने शानदार खेल दिखाया। इम्पैक्ट प्लेयर के साथ आप कभी भी बराबर स्कोर नहीं जान सकते, आप हमेशा अतिरिक्त 10-20 रन चाहते हैं।”

यह भी पढ़ें: VIDEO: पतंग देखकर जागा ऋषभ पंत के अंदर का बच्चा, मैच छोड़ रोहित शर्मा के साथ मैदान पर लगाई दौड़, अंपायर ने छीनी

Ruturaj Gaikwad ने इन प्लेयर्स को दिया जीत का श्रेय

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने हैदराबाद के खिलाफ जीत का श्रेय तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे और रविंद्र जडेजा को दिया है। उन्होंने कहा, “एक डिपार्टमेंट जहां हमने पिछले कुछ मैचों में फ्लो खो दिया था, वो है पावरप्ले में विकेट नहीं लेना, जिससे हम विपक्षी टीम को बैकफुट पर ला सकते हैं। आज देशपांडे ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। उनकी मेहनत रंग ला रही है। जड्डू ने भी अच्छा काम किया। इन गीली परिस्थितियों में, चार ओवर 20-25 रन देना, मेरे लिए वह मैच पलटने वाला स्पैल था। मैं उन्हें ज्यादा कुछ नहीं कहता। ड्रेसिंग रूम में हर कोई बहुत अनुभवी है और आप सीनियर्स के पास जाकर उन्हें यह नहीं बता सकते कि क्या करना है। इसलिए बस मैं चुप चाप बैठ जाता हूं।”

ऐसा रहा मुकाबले का हाल

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में स्कोरबोर्ड पर 212/3 का स्कोर टांग दिया। पीली जर्सी वाली टीम के लिए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने 54 गेंदों पार 98 रन की सबसे बड़ी पारी खेली। उनके अलावा डेरिल मिचेल ने 52 (32) और शिवम दुबे ने 39 (20) रन बनाकर अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।

वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से बिखर गया। एडेन मारक्रम ने 26 गेंदों पर 32 रन की सबसे बड़ी पारी खेली। उनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 20 (21), अब्दुल समद ने 19 (18), अभिषेक शर्मा ने 15 (9), नीतश रेड्डी ने 15(15) और ट्रेविस हेड ने 13 (7) केवल रन बनाए। इस तरह पूरी 18.5 ओवर में केवल 134 रन बनाकर ढ़ेर हो गई और चेन्नई ने मुकाबला 78 रनों ने अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें: VIDEO: दिल्ली कैपिटल्स का कोहराम देख हार्दिक पांड्या ने खोया आपा, अपने ही खिलाड़ी दे डाली माँ – बहन की गाली

"