Ruturaj Gaikwad Equaled Ms Dhoni'S Record
Ruturaj Gaikwad equaled MS Dhoni's record

Ruturaj Gaikwad: इंडियन प्रीमियर लीग के जारी सीजन (IPL 2024) का 46वां मैच चेपॉक के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम के सामने 213 रन का लक्ष्य खड़ा किया है। पीली जर्सी वाली टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में उनके कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का अहम् योगदान रहा। उन्होंने 98 रन की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी के साथ ही रुतुराज ने चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के एक पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

Ruturaj Gaikwad ने खेली शानदार पारी

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। मगर सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। टीम के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे 12 गेंदों पर 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, इसके बाद कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और डेरिल मिचेल के बीच दूसरे विकेट के लिए 107 रन की बेहतरीन पार्टनरशिप की। डेरिल के आउट होने के बाद रुतुराज ने शिवम दुबे के साथ भी 74 रन की अच्छी साझेदारी की।

27 साल के रुतुराज गायकवाड़ ने 54 गेंदों पर 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 98 रन की पारी खेली। वे भले ही महज 2 रन से अपने शतक से चुके गए, लेकिन उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के बड़े रिकॉर्ड की बरबरी कर ली है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: पतंग देखकर जागा ऋषभ पंत के अंदर का बच्चा, मैच छोड़ रोहित शर्मा के साथ मैदान पर लगाई दौड़, अंपायर ने छीनी

Ruturaj Gaikwad ने की एमएस धोनी की बराबरी

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

रुतुराज गायकवाड़ की आईपीएल 2024 में यह चौथी 50+ रन की पारी है। इससे पहले उन्होंने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ 108*, मुंबई इंडियंस के खिलाफ 69 और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 67* रनों की पारी खेली थी। इस तरह गायकवाड़ ने आईपीएल के एक सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बतौर कप्तान सर्वाधिक 50+ रन की पारी खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

पहले यह रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज था। उन्होंने वर्ष 2013 में सीएसके के लिए कप्तानी करते हुए चार 50 से अधिक रन की पारियां खेली थी। हालांकि, अभी इस सीजन के काफी मुकाबले शेष हैं। ऐसे में संभव है कि रुतुराज गायकवाड़, महेंद्र सिंह धोनी के इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं।

ऐसा रहा है Ruturaj Gaikwad का करियर

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने वर्ष 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू किया। अपने पहले ही सीजन में उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाते हुए 6 मैचों में 51.00 की औसत से 204 रन बनाए। इसके बाद आईपीएल 2021 में उनका प्रदर्शन और बेहतर हुआ और वे सीजन के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल में खेले 61 मैचों में 42.34 की औसत और 138.09 के स्ट्राइक रेट से 2244 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 17 अर्धशतक निकले हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: दिल्ली कैपिटल्स का कोहराम देख हार्दिक पांड्या ने खोया आपा, अपने ही खिलाड़ी दे डाली माँ – बहन की गाली

"