5-Team-India-Players-Announced-Their-Retirement-Simultaneously

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला के 3 मैच खेले जा चुके हैं और भारतीय टीम 3 – 1 से आगे चल रही है। अब चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाना है। हालांकि, इसके इतर भारत में रणजी ट्रॉफी का खुमार भी फैंस के सिर चढ़ कर बोल रहा है, जहां सीनियर से लेकर युवा खिलाड़ी भी अपनी बाजुओं का जोर दिखा रहे हैं।

हालांकि, इस सीजन कुछ बड़े खिलाडियों ने अपने करियर को समाप्त करने की घोषणा कर दी है। आज हमारे इस खास आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024 के दौरान सन्यांस का ऐलान किया है।

1 – मनोज तिवारी

Manoj Tiwary
Manoj Tiwary

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दस हजार से ज्यादा रन बनाने वाले मनोज तिवारी ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 38 साल के बल्लेबाज ने हाल ही में अपनी रिटायरमेंट की जानकारी फैंस को दी। उनका डोमेस्टिक क्रिकेट में करियर शानदार रहा है, लेकिन वे कभी भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए।

टीम इंडिया (Team India) के लिए खेले 15 अंतरराष्ट्रीय मैच में उन्होंने 302 रन बनाए। दूसरी तरफ, 148 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 10195 रन हैं। लिस्ट ए के 169 मैच में उन्होंने 42.28 की औसत से 5581 रन जड़ें। वहीं, 183 टी20 मुकाबलों में मनोज तिवारी के बल्ले से 3436 रन निकलें।

"