No Reserve Day For The Second Semi-Final In T20 World Cup 2024.
No Reserve day for the second semi-final in T20 World Cup 2024.

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप का 9वां संस्करण 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेले जाएंगे। यह पहला मौका है, जब इस मेगा इवेंट में 20 टीम हिस्सा ले रही हैं। इसका मतलब हुआ कि इस बार ख़िताब जीतने पहले से अधिक कठिन होगा। इसी बीच टूर्नामेंट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व नहीं होने पर बढ़ता विवाद देख आईसीसी और क्रिकेट वेस्टइंडीज (Cricket West Indies) ने मैच पूरा कराने के लिए अनोखी तरकीब निकाली है।

दिया जाएगा अतिरिक्त समय

T20 World Cup 2024
T20 World Cup 2024

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के दूसरे सेमीफाइनल के दौरान बारिश होने पर इस मैच को पूरा कराने के लिए अम्पायर्स के पास चार घंटे और 10 मिनट का अतिरिक्त समय होगा। इस अहम मुकाबले के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। ऐसे में अगर मैच अतिरिक्त समय के बाद भी नहीं खेला जा सका, तो सुपर 8 की अंक तालिका में ऊपर रहने वाली टीम को फाइनल के लिए आगे बढ़ाया जाएगा। गौरतलब है कि पहले सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया, लेकिन समय की कमी के कारण दूसरे सेमीफाइनल के लिए बैकअप दिन नहीं रखा जा सका है।

यह भी पढ़ें : प्लेऑफ में पहुंचने से पहले RCB का बिगड़ा ‘गेम’, इन 2 खिलाड़ियों ने टीम का छोड़ा साथ, अब कोहली का सपना रह जाएगा अधूरा 

रिजर्व डे के लिए नहीं है समय

T20 World Cup 2024
T20 World Cup 2024

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का पहला सेमीफाइनल 26 जून को ट्रिनिडाड में खेला जाएगा। यह लोकल समय के अनुसार रात 8.30 बजे से शुरू होगा। अगर इस दिन मैच नहीं खेला जा सका, तो 27 जून को मुकाबले को पूरा किया जाएगा। ऐसे में टीम 28 जून को ट्रेवल कर सकती है और 29 जून को आसानी से फाइनल खेल सकती है।

मगर दूसरा सेमीफाइनल गुयाना में 27 जून को खेला जाएगा। यह मुकाबला स्थानीय समय के हिसाब से सुबह 10.30 बजे शुरू होगा। बारिश होने पर अम्पायर्स के पास मैच पूरा करने के लिए 250 मिनट का अतिरिक्त समय होगा। इसके बाद 28 जून को टीम बारबाडोस के लिए निकलेगी, जहां 29 जून को फाइनल खेला जाएगा।

T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय स्क्वाड –

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें : IPL में बुरी तरह फ्लॉप चल रहे इस खिलाड़ी के सपोर्ट मे उतरे सौरव गांगुली, कहा- वह टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करेगा

"