8 Things About Sara Tendulkar That Everyone Is Unaware Of
8 things about Sara Tendulkar that everyone is unaware of
Sara Tendulkar: भारत के महान खिलाड़ी रहे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) विश्वभर में अपनी बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं। उन्हें क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। पिता सचिन की तरह ही उनकी बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) भी काफी फेमस है लेकिन उनके बारे में ऐसी कई बातें हैं जिन्हें फैंस नहीं जानते हैं। आज हम इस आर्टिकल के जरिये सारा के बारे में ऐसी ही 10 दिलचस्प बातें बताने वाले हैं। जिन्हें जानने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे।

1. Sara Tendulkar ने लंदन से की पढ़ाई

Sara Tendulkar
Sara Tendulkar

मुंबई में जन्मी सारा आगे की पढ़ाई करने के लिए विदेश चली गई थी। उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज, लंदन (UCL) से मेडिसिन में ग्रेजुएशन की है। बॉलीवुड स्टार किड्स की तरह ही सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) का नाम क्रिकेट जगत में मशहूर है। लोग उनके बारे में हर छोटी से बड़ी बातों के बारे में जानना चाहते हैं। फिलहाल, सचिन तेंदुलकर की लाडली ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद मॉडलिंग में अपना करियर बना रही है। सारा के बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई दोस्त है जिनके साथ वह पार्टी करते हुए स्पॉट की जाती है। खबरों की माने तो वह जल्द ही इंडस्ट्री में डेब्यू कर सकती है।

2. Sara Tendulkar का नाम क्रिकेट टूर्नामेंट पर रखा गया

Sara Tendulkar
Sara Tendulkar

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सारा (Sara Tendulkar) का नाम एक क्रिकेट टूर्नामेंट पर रखा गया है। सचिन तेंदुलकर ने पहली बार बतौर कप्तान ‘सहारा कप’ टूर्नामेंट जीता था। जीतने की खुशी में ही उन्होंने अपनी लाडली बेटी का नाम सारा ही रख दिया था। बेटी के जन्म के कुछ समय बाद सचिन के जीवन में एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी थी, जब उनके छोटे बेटे अर्जुन तेंदुलकर के पांव घर में पड़े थे।

3. Sara Tendulkar के जन्म पर सचिन ने खोली सालों पुरानी शैंपेन

Sara Tendulkar
Sara Tendulkar

साल 1990 में सचिन तेंदुलकर जब 18 साल के थे, तो उन्होंने मैनचेस्टर में शतकीय पारी खेली थी। इस दौरान उन्हें गिफ्ट में एक शैंपेन की बोतल मिली थी। उस समय सचिन ने शैंपेन को नहीं खोला था, लेकिन जब उनके घर 8 साल बाद सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) का जन्म हुआ तो भारतीय खिलाड़ी ने खुशी के इस मौके को सेलेब्रेट करने के लिए मैनचेस्टर में जीती बोतल ही खोली थी। सालों से उन्होंने ऐसे ही किसी अवसर के लिए गिफ्ट को संभाल के रखा हुआ था।

4. Sara Tendulkar के नाम से बना फेक अकाउंट

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की 8 वो बातें, जिनसे अनजान है सभी, जानकर आप भी पकड़ लेंगे अपना माथा 

बता दें कि एक मशहूर क्रिकेटर की बेटी होने की वजह से कई बार सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) को अपने जीवन में मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा है। ऐसा ही एक बार हुआ था, जब साल 2018 में साइबर पुलिस ने सारा के नाम से फेक ट्विटर अंकाउट चलाने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को अंधेरी से गिरफ्तार किया था। दरअसल, सारा का फेक अकाउंट चलाने वाला शख्स बड़े-बड़े राजनेताओं के ट्वीट पर आपत्तिजनक कमेंट्स किया करता था।

5. बॉलीवुड फिल्मों की शौकीन है Sara Tendulkar

Sara Tendulkar
Sara Tendulkar

क्रिकेट की दुनिया में फेमस किड कहे जाने वाली सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) का पसंदीदा बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह है। फिल्म बाजीराव मस्तानी में रणवीर की एक्टिंग देखकर सारा उनकी फैन हो गई थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सचिन की लाडली फिल्मों की बहुत बड़ी शौकीन है। उन्होंने बॉलीवुड फिल्में देखना काफी पसंद है। कई बार सारा को उनके दोस्तों के साथ सिनेमाहॉल के बाहर देखा गया है।

6. Sara Tendulkar के बारे में फैली अफवाह

Sara Tendulkar
Sara Tendulkar

सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) अफवाहों से भी अछूती नहीं रही है। उनके बारे में एक बार रूमर्स फैले थे की वह बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के साथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली है। लेकिन सचिन तेंदुलकर ने खुद इन खबरों पर रोक लगाते हुए पूरी तरह से झूठा करार दिया था। फिलहाल, सारा अपने मॉडलिंग करियर पर फोकस कर रही है।

7. पति सचिन को Sara Tendulkar ने जन्मदिन की दी बधाई

24 अप्रैल के दिन सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन के मौके पर बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) ने अपने पिता की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए विश किया था। कैप्शन में उन्होंने ‘हैप्पी बर्थडे बाबा’ लिखा था। इस फोटो में सारा अपने पिता की गोद में हंसती- खिलखिलाती हुई दिखाई दे रही है। बाप-बेटी की ऐसी बॉन्डिंग देखकर फैंस भी भावुक हो गए है और तस्वीर पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दें रहे थे।

8. Sara Tendulkar पिता सचिन की सच्चाई से थी अंजान

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की 8 वो बातें, जिनसे अनजान है सभी, जानकर आप भी पकड़ लेंगे अपना माथा 

आपको ये जानकर हैरानी होगी की सारा को कभी अपने पिता की सच्चाई के बारे में नहीं मालूम था, वह उन्हें एक साधारण इंसान ही समझती थी। इस बात का खुलासा सारा ने सचिन तेंदुलकर की बायोपिक ‘ ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ के प्रीमियर पर किया था। उन्होंने कहा कि, ‘वह बचपन में अपने पिता से अनजान थी। वह सिर्फ मेरे लिए एक पिता थे मैं उनकी महानता के बारे में कभी जान ही नहीं पाई लेकिन उनकी बयोपिक देखने के बाद मुझे पता लगा वह भारच में कितने प्रसिद्ध हैं।’

ये भी पढ़े : ‘हम साबित करके दिखाएंगे….’ पंजाब किंग्स को रौंदने के बाद सातवें आसमान पर पहुंचा फाफ डु प्लेसिस का अभिमान, ख़िताब जीतने की खाई कसम

RCB की 5वीं जीत ने इन 2 टीमों के प्लेऑफ़ पर फंसाया पेंच, दिलचस्प हुई टॉप-4 की रेस, देखिए पॉइंट्स टेबल का हाल

"