After Being Out Of Team India'S Squad, This Player Signed A Contract Abroad In Club Cricket.

Team India : इन दिनों भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई हुई है,जहां पर 3 टी20 और इतने ही वनडे मैचों के साथ 2 टेस्ट मुकाबलों की एक महत्वपूर्ण शृंखला खेलनी है। तीनों प्रारूपों में होने वाली शृंखला के लिए टीम इंडिया (Team India) के अलग-अलग स्क्वाड की घोषणा बहुत पहले ही की जा चुकी है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वाड में दिग्गज खिलाड़ी का नाम न होना फैंस के लिए बहुत चौंकाने वाली खबर थी। भारतीय टीम के स्क्वाड से भर होने के बाद उस खिलाड़ी ने अब इंग्लैंड की धरती पर क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। आगे हम उस दिग्गज खिलाड़ी के बारें में बताने वाले है।

इंग्लैंड में क्रिकेट खेलेगा Team India का यह खिलाड़ी

Team India
Team India

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं चुने जाने के कारण टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड में होने वाले काउंटी क्रिकेट के लिए Sussex Team के साथ करार किया है। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इससे पहले 2022 और 2023 में उस क्रिकेट क्लब के लिए खेल चुके है। पुजार 2024 के सीजन में Sussex Team के लिए 7 मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। इससे पहले खेले गए पहले 2 सीजन में इन्होंने वहाँ पर शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया के लिए पुजारा ने अपना अंतिम मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशीप 2023 के फाइनल (WTC Final 2023) में खेला था।

यह भी पढ़े,,VIDEO: 15 चौके-2 छक्के, डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का बनाया मजाक, ठोका तूफानी टेस्ट शतक, फिर खास अंदाज में मनाया जश्न

चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट करियर

(Cheteshwar Pujara)
(Cheteshwar Pujara)

टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के स्टार रहे चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का टेस्ट क्रिकेट में आँकड़े बहुत बेहतरीन है। अगर हम उनके आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 103 टेस्ट मैचों की 176 पारियों में 7195 रन बनाये है। इस दौरान इनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले है। अगर हम इनके बेस्ट स्कोर की बात करें तो 206 रन नाबाद इनका बेस्ट स्कोर रहा है। चेतेश्वर पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी के बलबूते टीम इंडिया को कई महत्वपूर्ण मौकों पर मैच जिताए है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में फैंस  इनकी बल्लेबाजी को मिस करेंगे।

यह भी पढ़े,,नए साल में इस नए स्टेडियम में मुकाबला खेलेगी टीम इंडिया, करोड़ों की लागत से खिलाड़ियों के लिए बनाए गई आधुनिक सुख सुविधाएं

"