Team India Will Play In This New Stadium In The New Year
Team India will play in this new stadium in the new year

Team India: भारत में क्रिकेट का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। हर गुजरते दिन के साथ क्रिकेट अकादमी और नए स्टेडियम का उद्घाटन किया जा रहा है। नए स्टेडियम बनने से आसपास के लोगों को भी काफी फायदा होता है और इंटरनेशनल मैच आयोजित होने से इलाके में आर्थिक गतिविधियां तेज होती हैं।

इसी क्रम में अब ग्वालियर को नए साल के अवसर पर एक आधुनिक क्रिकेट स्टेडियम की भेंट मिलने वाली है और इसमें पहला मैच टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला अगले साल जनवरी में निर्धारित है। आइए आपको इस खबर की विस्तार से जानकारी देते हैं।

नए साल में ग्वालियर में मुकाबला खेलेगी Team India

Gwalior Cricket Stadium, Team India
Gwalior Cricket Stadium,

अगले साल जनवरी में अफगानिस्तान की टीम 3 मुकाबलों की टी20 श्रृंखला खेलने भारत दौरे पर आने वाली है। इस सीरीज का दूसरा मैच ग्वालियर के नवनिर्मित शंकरपुर स्टेडियम में खेला जाना लगभग तय हो चुका है। इससे पहले यहां आखिरी इंटरनेशनल मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 साल पहले 24 फरवरी 2010 को खेला गया था।

हालांकि, अब 14 जनवरी को इंदौर में प्रस्तावित भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी20 यहां खेला जाना लगभग तय हो चुका है। बताया जा रहा है कि महज बीसीसीआई के निरीक्षण की औपचारिकता शेष है, जिसके बाद मुकाबले को ग्वालियर शिफ्ट कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: किसी भी वक्त टीम इंडिया से बाहर किये जा सकते हैं रोहित-कोहली समेत ये 5 भारतीय खिलाड़ी, अगरकर की ब्लैक लिस्ट में नाम

स्टेडियम का काम जोरों शोरों से जारी

Gwalior Cricket Stadium, Team India
Gwalior Cricket Stadium

भारत (Team India) बनाम अफगानिस्तान मुकाबले की ग्वालियर में मेजबानी के लिए मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इशारे पर कमर कस ली है।

इस मैच के लिए शहर में युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है। नए स्टेडियम में फ्लड लाइट के तीन एलइडी पोल खड़े किए जा चुके हैं। वहीं शेष तीन पोल को अगले दो से तीन दिनों में खड़े किए जाने की पूरी उम्मीद है। दूसरी तरफ पवेलियन में इंटीरियर का काम अंतिम चरण पर चल रहा है।

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित-हार्दिक नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बना कप्तान, अनुभवी खिलाड़ियों के साथ इन युवाओं को मिली जगह

"