After-Second-Test-Match-Of-Ind-Vs-Sa-These-Three-Veteran-Players-Will-Take-Retirement-From-Cricket

IND vs SA: टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका दौरे पर है. टी20 और वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अब टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हार गई है. भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जा रहा है. भारत ने इस मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. लेकिन केपटाउन में खेले जा रहे इस मैच के बाद तीन दिग्गज खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे हैं. तीनों खिलाड़ियों ने लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है.

IND vs SA मैच के बाद लेंगे संन्यास

Ind Vs Sa

दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट टीम के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar)  भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने पहले ही इस मैच को अपने क्रिकेट करियर का आखिरी मैच बताया था. आपको बता दें कि उन्होंने पहले मैच में 185 रन बनाए थे. इस मैच के साथ ही ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जा रही है. सीरीज के पहले दो मैच ऑस्ट्रेलिया पहले ही जीत चुका है. तीसरा मैच सिडनी में खेला जा रहा है. यह मैच ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) का आखिरी टेस्ट मैच होने वाला है. इसके बाद वह क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
इन दोनों खिलाड़ियों के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने भी बिग बैश लीग से संन्यास ले लिया है। वह पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे. फिंच मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलते थे.

VIDEO: पाकिस्तान की खराब फिल्डिंग से डेविड वॉर्नर को मिला जीवनदान, छोड़ा लप्पा सा कैच, देखकर आपकी भी छूट जाएगी हंसी

मजबूत स्तिथि में Team India

Team India

दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया (Team India) ने दूसरे मैच में शानदार वापसी की है. इस मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 55 रन पर ऑलआउट कर दिया. इसके बाद भारत भी 153 रन पर ऑलआउट हो गया. लेकिन दूसरी पारी में एडन मार्क्रम (Aiden Markram) ने अच्छी बल्लेबाजी की और अपना शतक जड़ दिया. इसके बाद वह सिर्फ 67 रनों की बढ़त बना पाई. टीम इंडिया इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी.

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका दौरे में इस भारतीय खिलाड़ी ने खेल लिया अपना अंतिम टेस्ट मैच, अब भूलकर भी मौका नहीं देंगे कप्तान रोहित शर्मा

"