All Franchises Will Bid Crores Of Rupees To Include Rachin Ravindra In The Team In Ipl 2024.

IPL 2024: आईपीएल ऑक्शन 2024 (IPL Auction 2024) 19 दिसंबर को दुबई में होने जा रही है. आईपीएल के इतिहास में यह पहली बार होगा जब ऑक्शन विदेश में होगी. बोर्ड ने सभी 10 फ्रेंचाइजियों को 26 नवंबर तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची सौंपने का निर्देश दिया है। इस बार आईपीएल ऑक्शन में कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे. इस ऑक्शन में एक विदेशी खिलाड़ी भी है जिस पर सभी टीमों की नजरें होंगी. इस खिलाड़ी पर सभी टीमें जमकर पैसा खर्च करने वाली हैं. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में ये खिलाड़ी खेलता नजर आएगा.

IPL 2024 में खेलता नजर आएगा ये खिलाड़ी

Rachin Ravindra
Rachin Ravindra

आईपीएल ऑक्शन 2024 के लिए सभी टीम अपना अपना प्लान बना रही है. इस ऑक्शन में एक खिलाड़ी पर जमकर बोली लगने वाली है. दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के वर्ल्ड कप स्टार रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) हैं. रचिन के लिए ये पहला वर्ल्ड कप था और उन्होंने अपने पहले वर्ल्ड कप में भी अपना जलवा दिखा दिया। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और रवींद्र ने नौ पारियों में 70.63 की औसत से 565 रन बनाए थे। रवींद्र ने तीन शतक और दो अर्धशतक लगाए और विश्व कप में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

बन सकते हैं आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी

Rachin Ravindra
Rachin Ravindra

23 वर्षीय रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीता। रचिन स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं और उन्होंने विश्व कप में 5.98 की किफायती दर से 9 विकेट लिए हैं। खासतौर पर उन्होंने भारतीय पिचों पर अच्छी गेंदबाजी की. उनके ऑलराउंड प्रदर्शन को देखते हुए, वो इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम करन के मौजूदा रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं. आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 में उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ में खरीदा था. अब ऐसा माना आ रहा है रचिन उनका भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस कोटे की वजह से टीम इंडिया से खेल रहा ये खिलाड़ी, नहीं तो रणजी खेलने लायक भी नहीं

रोहित शर्मा ने छोड़ी मुंबई इंडियस की कप्तानी, ईशान-सूर्या नहीं बल्कि 123 मैच खेलने वाला ये धाकड़ खिलाड़ी होगा अब नया कप्तान

"