Another Big Blow To Royal Challengers Bangalore In Ipl 2024, This Powerful Player Took A Break

IPL 2024:  आईपीएल 2024 फाफ डू प्लेसिस  (Faf Du Plessis) की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम के लिए बहुत खराब साबित हो रहा है। इस सीजन के पहले 7 मैचों में टीम को केवल 1 मैच में ही जीत मिली है,बाकी के 6 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है। जिसके कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम के लिए इस सीजन प्लेऑफ में भी पहुंचना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। इस दौरान टीम को एक और बड़ा झटका लगा है टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी आईपीएल 2024 (IPL 2024) के आगामी कुछ मैचों से बाहर हो गया है।

IPL 2024 में RCB को लगा एक और झटका

Ipl 2024
Ipl 2024

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम के लिए यह सीजन बहुत बुरा साबित हो रहा है। एक तरफ जहां टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है,वहीं दूसरी तरफ टीम के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) से ब्रेक ले लिया है। हालांकि इस बात का खुलासा उन्होंने नहीं किया है की उन्होंने यह ब्रेक कितने मैचों से लिया है। इस सीजन में उनका प्रदर्शन उतना बेहतर नहीं रहा था,जिसके कारण उन्होंने खुद टीम के कप्तान एवं कोच से सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध मैच से बाहर रहने की अपील किया था।

इस तरह रहा है IPL 2024 का प्रदर्शन

Royal Challengers Bengaluru
Royal Challengers Bengaluru

दिग्गज क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) बहुत खराब रहा है,इस सीजन में उनके बल्ले से 6 मैचों की 6 पारियों में केवल 32 रन निकले है। इस दौरान 3 बार वह शून्य के कोर पर आउट हो गए थे। जबकि गेंदबाजी के दौरान केवल 4 विकेट ले पाए थे। खबरों के मुताबिक  उन्होंने अपने खराब प्रदर्शन को देखते हुए मानसिक एवं शारीरिक थकान को दूर करने के लिए ब्रेक लेने का फैसला किया है। इनका फ्लॉप होना भी आरसीबी की टीम को मिल रही लगातार हार के कारणों में से एक है।

यह भी पढ़ें ; RCB vs SRH: हैदराबाद ने अपना ही रिकॉर्ड किया ध्वस्त, बेंगलुरु के विरुद्ध खड़ा किया आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

शानदार रहा है आईपीएल करियर

Royal Challengers Bengaluru
Royal Challengers Bengaluru

धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का प्रदर्शन आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) का प्रतिनिधित्व करते हुए भले ही खराब रहा है लेकिन अगर हम इनके सम्पूर्ण आईपीएल करियर पर नजर डालें तो इनके आँकड़े बेहद जबरदस्त रहे है। इन्होंने 130 मैचों की 126 पारियों मे 2751 रन बनाए है,इस दौरान इनकी औसत से 25.24 की रही है। वहीं 77 पारियों में गेंदबाजी के दौरान 35 विकेट अपने नाम किए है।

यह भी पढ़ें : 288 रन के लक्ष्य में RCB ने लड़ी लड़ाई, दिनेश कार्तिक ने अकेले हैदराबाद की धज्जियां उड़ाई, 25 रनों से जीता SRH

"