Virat kohli:आईपीएल के 16वे संस्करण में सोमवार की रात लखनऊ और आरसीबी के बीच में मुकाबला खेला गया जिसमें लखनऊ की टीम ने रोमांचक मुकाबले में बाजी मारते हुए आरसीबी को 1 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में आरसीबी के गेंदबाजों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया लेकिन उसके बल्लेबाजों ने इतनी शानदार बल्लेबाजी दिखाई कि मैदान में आए हुए सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। इस शानदार बल्लेबाजी की शुरुआत की विराट कोहली ने जिन्होंने पहले ही ओवर में अपने शानदार तेवर दिखाए और आइए दिखाते हैं वीडियो में कैसे विराट कोहली ने मार्क वुड की 150 की गति वाली गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया जिसे देखकर मार्क वुड जमीन पर धराशाई हो गए।
विराट कोहली अलग ही तेवर में बल्लेबाजी करते हुए आए नजर

विराट कोहली जब भी बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में बल्लेबाजी करने के लिए उतरते हैं तब उनका शानदार अंदाज लोगों को बेहद पसंद आता है और हाल ही में उसका नजारा लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में भी देखने को मिला जब विराट कोहली ने सिर्फ 35 गेंदों में अपना शानदार अर्धशतक बना लिया। इस पारी के दौरान उन्होंने कई छक्के भी लगाए लेकिन सबसे दर्शनीय छक्का आइए दिखाते हैं वीडियो में कैसे उन्होंने मार्क वुड की गेंद पर लगाया है जो 140 की गति की गेंद थी और विराट कोहली ने उसे अंपायर के सिर के ऊपर से खेल लिया।
विराट कोहली ने वुड को लगाया ऐसा छक्का देखे वीडियो
150 की स्पीड से विराट कोहली ने मारा मार्क वुड को थप्पड़ शॉट pic.twitter.com/MIKwSJCBL7
— LUCKY SINGH (@LokeshS30714400) April 10, 2023
विराट कोहली जब अपने शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तब उन्हें रोक पाना किसी के लिए भी बहुत मुश्किल होता है और ऐसा ही नजारा लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में देखने को मिला जब इस खिलाड़ी ने मार्क वुड की गेंद पर ऐसा शानदार छक्का लगाया जिसे देखकर मार्क खुद जमीन पर गिर गए। इस ओवर में यह गेंदबाज लगातार शानदार गेंदबाजी कर रहा था लेकिन पावर प्ले के आखिरी ओवर में विराट ने अंपायर के सिर के ऊपर से उनकी गेंद पर छक्का लगा दिया जिसे देखकर मार्क वुड भी हैरान रह गए क्योंकि इस गेंद की गति 140 थी और किसी भी आम बल्लेबाज के लिए इस तरह का शॉट खेल पाना बिल्कुल भी आसान नहीं था लेकिन विराट ने बहुत आसानी से इस गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचा दिया।