These-5-Players-Who-Are-Showing-Excellent-Performance-In-Ipl-2024-May-Get-A-Place-In-T20-World-Cup-2024

T20 World Cup 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां (IPL 2024) अपने चरम पर है। लगभग हर दिन फैंस को रोमाचंक मुकाबले और खिलाड़ियों के मंत्रमुग्ध कर देने वाले प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। इसके साथ ही जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए भी खिलाड़ियों, आयोजकों और मैनेजमेंट की तैयारियां तेज हो गई हैं।

अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति जल्द ही इस आगामी मेगा इवेंट के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर सकती है। चयनकर्ता आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन दिखा रहे कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों को भी टीम इंडिया (Team India) में मौका दे सकते हैं।

इन 5 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Team India
Team India

आईपीएल 2024 में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार देखने को मिल रहा है। खासतौर पर भारतीय गेंदबाजों के लिए यह सीजन काफी अच्छा गुजरात रहा है। दरअसल इस सीजन पर्पल कैप की रेस में टॉप 5 खिलाड़ी भारतीय हैं और ऐसा नजारा काफी कम बार देखने को मिलता है।

आईपीएल 2024 के 41 मैचों के बाद सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह सबसे ऊपर हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स के युवेंद्र चहल, तीसरे स्थान पर पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल, जबकि चौथे और पांचवे पायदान पर क्रमशः दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव और सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन हैं।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से इन 2 दोस्तों को बाहर करने का रोहित-द्रविड़ ने बनाया मन, IPL 2024 में हो रहे हैं फ्लॉप साबित 

T20 World Cup 2024 में मिलेगा मौका

Team India
Team India

पर्पल कैप के रेस में शामिल इन सभी टॉप 5 भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है। ऐसे ये टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया में जगह पाने के प्रबल दावेदार हैं। इनमें से 2 खिलाड़ियों जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की जगह तो पहले से स्क्वाड में तय नजर आ रही है। मगर अब युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल और टी नटराजन के नाम पर भी चर्चा हो सकती है। युजवेंद्र चहल सेकेंडरी स्पिनर के रूप में काफी काम आ सकते हैं। इसके अलावा हर्षल और नटराजन में भी अच्छे स्पैल फेंकने की काबिलियत है।

ऐसी है पर्पल कैप की रेस

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह – 13 विकेट, 6.37 इकॉनमी
युजवेंद्र चहल – 13 विकेट, 8.83 इकॉनमी
हर्षल पटेल – 13 विकेट, 9.58 इकॉनमी
कुलदीप यादव – 12 विकेट, 7.54 इकॉनमी
टी नटराजन – 12 विकेट, 8.70 इकॉनमी

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप से इन 3 खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय! IPL 2024 में कटवा रहे हैं भारत की नाक 

"