Babar Azam Can Become The Captain Of Pakistan Cricket Team Again Before T20 World Cup.

Babar Azam: इसी साल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। मगर इस मेगा इवेंट से पहले पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) में बड़ी उथल पुथल चल रही है। पिछले साल अक्टूबर – नवंबर में भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) को वाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी से हटा दिया गया था। वहीं, बाबर ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी खुद ही छोड़ दी थी। मगर इस वाकिए के लगभग 4 महीनों के बाद एक बार फिर बाबर आज़म को एक बार फिर पाकिस्तानी टीम का कप्तान बनाए जाने की सुगबुगाहट चल रही है।

Babar Azam फिर बनेंगे कप्तान!

Babar Azam
Babar Azam

पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से बताया जा रहा है कि बाबर आज़म (Babar Azam) के बाद शाहीन अफरीदी को टी20, जबकि शान मसूद को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गयी थी, लेकिन इन दोनों ही खिलाड़ियों की कप्तानी से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का भरोसा उठ गया है। दरअसल, शान मसूद की अगुवाई में पाकिस्तानी टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 – 0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। वहीं, शाहीन अफरीदी की कप्तानी में हरी जर्सी वाली टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 – 1 से शिकस्त झेलनी पड़ी। ऐसे में बोर्ड एक बार फिर कप्तानी के लिए बाबर आज़म की तरह देख रहा है।

यह भी पढ़े: विराट के लिए नहीं, बल्कि इस शख्स के लिए जल्द भारत लौटेंगी अनुष्का शर्मा, सामने आई बड़ी वजह

शान मसूद और शाहीन अफरीदी पर नहीं है भरोसा

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

इस पूरे मामले में एक विश्वसनीय सूत्र ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा, “मजेदार बात यह है कि पीसीबी अध्यक्ष पद में हुए बदलाव के साथ ही टेस्ट और टी20 प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करने की शान मसूद और शाहीन शाह अफरीदी की क्षमता पर से विश्वास खो गया है। ऐसे में कुछ लोगों को बाबर (Babar Azam) के पास यह पता लगाने के लिए भेजा गया है कि क्या वह फिर से कार्यभार संभालने के लिए तैयार हैं। हालांकि, बाबर ने साफतौर पर कुछ नहीं कहा। जाहिर तौर पर वह बोर्ड चेयरमैन से कुछ आश्वासन चाहते हैं।”

सूत्र ने आगे कहा, “जका अशरफ के कार्यकाल में शाहीन को टी20 कप्तान के रूप में पाकिस्तान क्रिकेट में क्रांती लाने के तौर पर देखा जाता था, क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स के लिए दो फाइनल जीते थे। हालांकि, अब ऐसा लगता है कि बोर्ड में बदलाव के साथ वह बहुत जल्दी पसंद से बाहर हो गए हैं।”

यह भी पढ़े: CSK vs GT: मैदान पर आते ही शिवम दुबे ने जड़े गगनचुम्बी छक्के, गेंदबाज की उड़ी हवाईयां

"