Kalki-Koechlin-Told-The-Dark-Truth-Of-Bollywood-Said-This-Kind-Of-Thing-Happens-To-Actresses-As-Soon-As-They-Cross-This-Age-I-Too

Kalki Koechlin: कल्कि कोचलिन बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हैं। एक्ट्रेस ने ये जवानी है दीवानी, जिंदगी न मिलेगी दोबारा, खो गए हम कहां समेत कई फिल्मों में अपनी एक्टिंव का जलवा दिखाया। आखिरी बार कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) को अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में देखा गया था। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपने करियर और काम से जुड़ी कई दिलचस्प बातें शेयर की हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि कौन सी वो वजह है, जो उन्हें सुर्खियों से दूर रखती है।

Kalki Koechlin ने खोली बॉलीवुड की पोल

कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) ने खुलासा किया कि लोग 40 से ज्यादा उम्र की महिलाओं के प्रति कैसे कठोर हो जाते हैं। कल्कि ने एचटी के साथ अपने नए इंटरव्यू में 40 से ऊपर वाली महिलाओं के प्रति लोगों के व्यवहार के बारे में खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे वह अपनी बेटी के जन्म के बाद कम काम चुन रही हैं क्योंकि वह उसके साथ ज्यादा समय बिताना चाहती हैं। कल्कि ने कहा कि वह केवल वही प्रोजेक्ट कर रही हैं जो उन्हें अलग तरह से प्रभावित करते हैं। एक्ट्रेस ने कहा – “लोग 40 से अधिक उम्र की महिलाओं के प्रति बहुत कठोर हैं। वे 40 से अधिक उम्र की महिलाओं के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं। वे नहीं जानते कि हमारे शरीर के साथ क्या होता है, वे मेनोपॉज के बारे में ज्यादा नहीं जानते, ऐसा इसलिए भी क्योंकि हम इसके बारे में नहीं लिख रहे हैं।”

कभी-कभी मिलता है अच्छा काम – Kalki Koechlin

बातचीत के दौरान कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) ने बताया कि वह नए फिल्म प्रोजेक्ट को चुनने की जल्दबाजी में नहीं रहती हैं। वह भीड़ का हिस्सा नहीं बनना चाहती। इसके बजाय वह वैसी कहानियों में काम करना पसंद करती है, जो मायने रखती हैं। उन्होंने बताया कि अपने काम के चयन को लेकर वह पहले से ज्यादा सोच-विचार करती हैं। जब तक कोई अच्छा काम करने का मौका नहीं मिलता, तब तक वह अपनी बेटी से दूर नहीं होना चाहती। कल्कि ने कहा कि भले ही आज कई सारे प्लेटफॉर्म मौजूद है,लेकिन अच्छा काम कभी-कभी ही मिल पाता है। इसके लिए इंतजार करना पड़ता है। एक्ट्रेस ने कहा कि हर एक स्क्रिप्ट हीरा नहीं होती।

कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) ने उम्मीद जताते हुए कहा कि जब महिला लेखक और निर्देशक सामने आएंगी तो महिलाएं अपने को ज्यादा सशकत् महसूस करेंगी। महिला लेखक और निर्देशक के आने से वे कहानियां पर्दे पर दिखाई देंगी, जिनमें पेरिमेनोपॉज, मेनोपॉज और औरतों की बदलती जीवनशैली के बारे में बात की जाएगी।

ये भी पढ़ें: VIDEO: रिकी पोंटिंग ने किया बड़ा खुलासा, बताया कैसे 2003 वर्ल्ड कप में स्प्रिंग वाले बैट से उड़ाई थी टीम इंडिया की धज्जियां

‘संन्यास ले लेना चाहिए..’, रोहित शर्मा समेत इस खिलाड़ी को युवराज सिंह ने बताया बूढ़ा! रिटायरमेंट लेने की दे डाली सलाह

 

"