Team India Defeated Bangladesh By 19 Runs
Team India defeated Bangladesh by 19 runs

BAN vs IND: क्रिकेट जगह में इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग की धूम मची हुई है। भारत समेत पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस इस रंगा टूर्नामेंट पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं। मगर भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस चका चौंध से दूर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने बांग्लादेश दौरे पर गई हुई है, जहां उन्होंने श्रृंखला (BAN vs IND) के लगातार दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज की है।

मेजबान बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 119 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम 5.2 ओवर में 47/1 रन ही बना सकी थी कि बारिश शुरू हो गई। इसके बाद मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका और डीएलएस नियम की मदद से भारत को 19 रन से जीत मिल गई।

BAN vs IND: सस्ते में ढेर हुई बांग्लादेश

Team India
Team India

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन शायद टीम के बल्लेबाज इस निर्णय के लिए तैयार नहीं थे। वे 20 ओवर में 119 रन बनाकर ऑलआउट हो गए। मेजबानों के लिए सबसे बड़ी पारी सलामी बल्लेबाज मुर्शिदा खातून ने खेली। उन्होंने 49 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 46 रन बनाए।

उनके अलावा रितु मोनी ने 20 (18), सोभना मोस्तरी ने 19 (15) और दिलारा अख्तर ने 10 (6) रन की पारी खेली। टीम का कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छु सका।

यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या का घमंड तोड़ने के लिए BCCI ने उठाया बड़ा कदम, उपकप्तानी से हटाकर इस खिलाड़ी को सौपेंगे जिम्मेदारी

BAN vs IND: भारत ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

Team India
Team India

भारतीय गेंदबाजों ने मुकाबले में शानदार प्रदर्शन दिखाया। राधा यादव ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 19 रन खर्च करते हुए ये कारनामा किया। उनके अलावा श्रेयंका पाटिल और दीप्ति शर्मा को 2 – 2, जबकि पूजा वस्त्राकार को 1 सफलता हासिल हुई।

वहीं, बांग्लादेश से मिले 120 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। पहले ही ओवर में शेफाली वर्मा गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गई। मगर इसके बाद मैदान पर उतरी दयालन हेमलता ने 24 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 41 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टीम इंडिया का स्कोर 5.2 ओवर में 47/1 तक पंहुचा दिया।

इसके बाद बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा और ये दोबारा शुरू नहीं हो सका। आखिर में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर भारत को 19 रन से विजेता घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को मिली हार, तो इन 2 खिलाड़ियों का टीम इंडिया से परमानेंट कटेगा पत्ता

"