Cricket: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीतकर टीम इंडिया (Team India) ने इतिहास रच दिया है. टीम ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया है. भारतीय टीम ने केपटाउन में पहली बार कोई टेस्ट मैच जीता है. टेस्ट क्रिकेट (Cricket) का ये अब तक का सबसे छोटा टेस्ट मैच था. लेकिन इस जीत के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने एक बड़ा फैसला लिया है. केपटाउन में खेले गए दूसरे मैच के बाद बीसीसीआई ने धोखाधड़ी के आरोप में एक खिलाड़ी पर 2 साल का प्रतिबंध लगा दिया है. इस खिलाड़ी पर अपनी उम्र छिपाने का आरोप है.
अब कभी Cricket नहीं खेल सकेगा ये खिलाड़ी
ओडिशा की सीनियर पुरुष रणजी टीम का हिस्सा सुमित शर्मा (Sumit Sharma) पर बीसीसीआई (BCCI) ने दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है। बीसीसीआई को शर्मा की उम्र में उनके द्वारा पहले जमा किए गए दस्तावेजों और रणजी टीम के लिए जमा किए गए दस्तावेजों में विसंगतियां मिलीं। उन्हें रणजी टीम से बाहर कर दिया गया है जबकि उनकी जगह तारिणी सा को टीम में शामिल करने का ऐलान किया गया है.
मीडिया में दिए गए बयान में ओसीए सचिव, संजय बेहरा ने बताया,
“ओडिशा सीनियर पुरुष टीम के खिलाड़ी सुमित शर्मा को बीसीसीआई द्वारा 2 साल के लिए बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट में खेलने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है क्योंकि उन्होंने कई आयु प्रमाण पत्र जमा किए हैं। वर्ष 2015-16 में जूनियर स्तर पर खेलते समय उनके द्वारा बनाए गए प्रमाणपत्र वर्तमान सीज़न के लिए बनाए गए प्रमाणपत्रों से मेल नहीं खाते हैं।”
शुरू हुआ Ranji Trophy का 89वां सीजन
बीसीसीआई (BCCI) ने अपने घरेलू सर्किट में उम्र संबंधी धोखाधड़ी के मामलों पर सख्त रुख अपनाया है और खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। अतीत में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिससे बोर्ड को इस संबंध में सख्ती से कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का 89वां सीजन शुक्रवार 5 जनवरी से शुरू हो गया है और 38 टीमें आपस में भीड़ रहीं हैं । ग्रुप डी मुकाबले में ओडिशा का मुकाबला बड़ौदा से होगा। ओडिशा और बड़ौदा के साथ दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी और उत्तराखंड भी ग्रुप डी का हिस्सा हैं