Team India: भारतीय क्रिकेट टीम फ़िलहाल एशिया कप 2023 में हिस्सा लेने श्रीलंका गई हुई है, जहां वे अपने अभियान की शुरुआत 2 सिंतम्बर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के साथ करेगी। एशिया कप का फाइनल 17 सितम्बर को खेला जाएगा। इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मुकाबलों की घरेलू वनडे सीरीज खेलेगी।
इसी साल अक्टूबर नवंबर में भारतीय सरजमीं पर खेले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले ये मुकाबले टीम इंडिया (Team India) के लिए बेहद अहम हैं। यहां उनके पास अपनी ताकत और कमजोरी को परखने का अच्छा मौका। वहीं, इस दौरान अगर कोई खिलाड़ी लगातार फ्लॉप साबित होता है, तो चनयकर्ता उसकी टीम से छुट्टी कर किसी अनुभवी खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं। आज हमारे इस खास आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही एक खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे एशिया कप की स्क्वाड में नहीं चुने जाने के बावजूद वर्ल्ड कप 2023 की टीम में चुने जाने की काफी संभावना है।