Before Ipl 2024, Sunrisers Hyderabad Team Got A Big Blow, An Important Player Of The Team Was Out Of The Initial Matches.

Sunrisers Hyderabad : आईपीएल 2024 शुरू होने वाला है,सभी टीमें इन दिनों खिताब जीतने के लिए कड़ी तैयारी कर रही है,इस बीच 2016 के संस्करण की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को एक बड़ा झटका लगा है। टीम का एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी आईपीएल 2024 के शुरुआत के मुकाबलों में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होगा। उस खिलाड़ी के अचानक बाहर हो जाने से फैंस का यह मानना है की हैदराबाद की टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है। फ्रेंचाईजी ने उस खिलाड़ी को आईपीएल 2024 (IPL 2024) के नीलामी में महंगी बोली लगाकर अपने टीम के स्क्वाड में शामिल किया था।

पहले चरण से बाहर हुआ Sunrisers Hyderabad यह खिलाड़ी

सनराइजर्स हैदराबाद को लगा Ipl से पहले बड़ा झटका, ये दिग्गज विदेशी खिलाड़ी देश के चलते नहीं खेलेगा आईपीएल के कुछ मैच

आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले के साथ हो जाएगी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध ईडन गार्डन के मैदान पर खेलेगी। टूर्नामेंट की शुरुआत से ठीक पहले टीम को बड़ा झटका लगा है,सनराइजर्स हैदराबाद के टीम में शामिल ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) शुरुआती मुकाबलों में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

दरअसल वानिंदु हसरंगा ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से सन्यास का ऐलान किया था लेकिन बांग्लादेश के विरुद्ध 22 मार्च से 3 अप्रैल के बीच खेली जाने वाली टेस्ट शृंखला के लिए उन्होंने सन्यास से वापसी कर लिया है। बांग्लादेश सीरीज के लिए चुनी गई श्रीलंका टीम में उनका नाम है। फैंस का यह मानना है की सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम को शुरुआती मुकाबले में वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) की कमी खलेगी।

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश-श्रीलंका के बीच खेला गया ‘खूनी वनडे’, 1 मैच में 4 खिलाड़ी हुए चोटिल, एक को ले जाना पड़ा अस्पताल

शानदार रहा है IPL में प्रदर्शन

Wanindu Hasaranga
Wanindu Hasaranga

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) को 1.5 करोड़ रुपये की बेस प्राइस में उन्हे टीम में शामिल किया था। वानिंदु हसरंगा इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हिस्सा रह चुके है। आईपीएल में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है,उन्होंने आईपीएल के 26 मैचों की 26 पारियों में 21.37 की औसत से गेंदबाजी करते हुए कुल 35 विकेट चटकाए है। इस दौरान 18 रन देकर 5 विकेट हासिल करना इनका बेस्ट स्पेल रहा है। वहीं अगर हम इनके ईकानमी रेट की बात करें तो इन्होंने 8.13 की रही है।

यह भी पढ़ें : विराट कोहली और स्मृति मंधाना में ये 5 चीजें हैं कॉमन, सुनकर आपको भी अपने कानों पर नहीं होगा यकीन

"