Before The Start Of Ipl, Suresh Raina Told The Biggest Weakness Of Csk

Suresh Raina: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इस सीजन एक बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतरने जा रही है। टीम को 5 बार चैंपियन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने कप्तानी छोड़ दी है और आईपीएल 2024 युवा सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ पीली जर्सी वाली टीम की अगुवाई करते हुए नजर आने वाले हैं।

इसी क्रम में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने एमएस धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने माही की बल्लेबाजी पर अपनी राय दी और साथ ही साथ टीम की सबसे बड़ी कमजोरी भी उजागर कर दी है।

Suresh Raina ने माही की बल्लेबाजी पर दिया बयान

Ms Dhoni
Ms Dhoni

37 साल के सुरेश रैना ने अपने हालिया बयान में एमएस धोनी ने ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने की अपील की। उनका कहना है कि माही पूरी तरह फिट हैं और अच्छी फॉर्म में भी चल रहे हैं। ऐसे में उन्हें कम से कम 5 ओवर बल्लेबाजी करनी चाहिए। रैना ने कहा,

“सबसे अच्छी बात यह है कि वह फिट दिख रहे हैं और वह अच्छी फॉर्म में हैं। मगर मैं उन्हें ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहता हूं। पूरी दुनिया उन्हें पांच ओवर तक बल्लेबाजी करते देखना चाहती है, न कि सिर्फ आखिरी दो ओवर। जब वह क्रीज पर आएंगे तो उन्हें जमने में कुछ समय लगेगा और उसके बाद आप उनके हेलीकॉप्टर शॉट का लुत्फ उठाएंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “वह इस बार कप्तानी नहीं करेंगे, इसलिए यह उनके लिए एक बड़ा आईपीएल होगा। वह उम्मीद कर रहे होंगे कि सीएसके उनकी विरासत को आगे भी बनाए रखे। हालांकि, ऐसा तब होगा जब रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और डेरिल मिचेल जैसे टीम के अन्य खिलाड़ी अपनी जिम्मेदारियां निभाएंगे।”

यह भी पढ़ें : ऋतुराज गायकवाड़ को इस वजह से धोनी ने 1 साल पहले ही बना दिया CSK का कप्तान, खुद नौसिखिए ने किया खुलासा

Suresh Raina ने बताई CSK की कमजोरी

Suresh Raina
Suresh Raina

सुरेश रैना ने जब पूछा गया कि क्या आईपीएल 2024 के ओपनिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चेपॉक में चेन्नई को हरा सकती है, तो उन्होंने काफी चौकानें वाला बयान दिया। रैना ने कहा,

“मुझे लगता है कि आरसीबी के पास सीएसके को हराने वाली टीम है। इसके अलावा जो भी टीम सीएसके के खिलाफ खेलेगी वह कहेगी कि धोनी नहीं रुतुराज टीम के कप्तान हैं और यह विरोधी टीम का मनोबल बढ़ा सकता है।”

आपको बता दें कि चेपॉक के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स का रिकॉर्ड काफी शानदार है। यहां खेले 64 में से 45 मुकाबलों में पीली जर्सी वाली टीम को जीत मिली है। ऐसे में आरसीबी के लिए यहां जीत हासिल करना आसान नहीं होगा।

यह भी पढ़ें : ‘8 – 9 ट्रॉफी तो चली जाती…’ जहीर ने बताया क्या होता अगर रोहित शर्मा और एमएस धोनी एक टीम में होते

"