Bhuvneshwar Kumar May Get A Chance In Team India In T20 Against Afghanistan

Bhuvneshwar Kumar: टीम इंडिया (Team India) के स्विंग किंग कहे जाने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2022 में न्यूजीलैंड के साथ टी20 मैच में खेला था. इस मैच के बाद वह टीम से बाहर चल रहे हैं. लेकिन अब चयनकर्ताओं ने एक बार फिर उनकी ओर रुख करने का फैसला किया है. चयनकर्ता अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भुवनेश्वर को वापस टीम में लाने के बारे में सोच सकते हैं.

Bhuvneshwar Kumar जल्द करेंगे वापसी

Bhuvneshwar Kumar

खराब प्रदर्शन के कारण भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को टीम से बाहर कर दिया गया था. अब लगभग एक साल हो गया है और वह अब भी टीम में अपनी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। चयनकर्ता उन्हें 11 जनवरी से अफगानिस्तान के साथ शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में मौका दे सकते हैं. इस सीरीज में टीम के दो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को आराम दिया जा सकता है. ऐसे में इन दोनों गेंदबाजों को आराम देने के बाद भुवनेश्वर को फिर से टीम में वापसी का मौका मिल सकता है.

IPL 2024 के बाद अपनी टीम को छोड़ेंगे टीम इंडिया के ये खिलाड़ी, मुंबई इंडियंस का ये दिग्गज शामिल

Bhuvneshwar Kumar का इंटरनेशनल करियर

Bhuvneshwar Kumar

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने 2012 में टीम इंडिया (Team India) के लिए वनडे डेब्यू किया था. उन्होंने टीम के लिए 121 वनडे मैचों में 35.11 की औसत से 141 विकेट लिए हैं. वहीं, उन्होंने 21 टेस्ट मैचों में 26.1 की औसत से 63 विकेट लिए हैं। उन्होंने 87 टी20 मैच भी खेले हैं जिनमें उन्होंने 23.1 की औसत से 90 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 7 से नीचे रही है। वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं। आईपीएल 2023 में उन्होंने 14 मैचों में 16 विकेट लिए.

यह भी पढ़ें: करीब 400 दिन बाद टी20 फॉर्मेट में हुई रोहित शर्मा की वापसी, तो अफगानिस्तान से विराट कोहली की हुई छुट्टी

"