Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के खिलाड़ी का एशिया कप 2023 में पिछले दिनों पाकिस्तान के साथ आमना-सामना हुआ। यह मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ। दरअसल पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 48.5 ओवर में 266 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान की पारी के दौरान जोरदार बारिश आ गई। निर्धिारित समय तक बरसात के न रुकने के चलते अंपायर और मैच रेफ्री ने इस मैच को रद्द घोषित कर दिया। 4 सितंबर को भारत का सामना नेपाल के साथ होगा। जो भी टीम इस मुकाबले को जीतगी, सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। हालांकि इस मैच से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बाहर हो गए हैं।
भारत और नेपाल के बीच करो या मरो का मुकाबला

श्रीलंका के पल्लिकल स्टेडियम में 4 सितंबर को भारत और नेपाल (IND vs NEP) के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के तहत ग्रुप ए का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। सुपर-4 में पहुंचने के लिहाज से यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। जो भी टीम इस मैच को अपने नाम करेगी, वह अगले राउंड के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। बता दें कि ग्रुप ए से पाकिस्तान ने पहले ही क्वालिफाई कर लिया है। पहले मैच में पाकिस्तान ने नेपाल को पराजित कर दिया। उसके बाद टीम इंडिया के खिलाफ मैच रद्द होने से उन्हें एक अंक हासिल हुआ। अंक तालिका में 3 अंकों के साथ पाकिस्तान अगले राउंड में प्रवेश कर गई।
यह भी पढ़ें: नेपाल के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, इस बड़ी वजह से मैच हुआ रद्द!
जसप्रीत बुमराह एशिया कप से हुए बाहर!

भारतीय टीम के लिए नेपाल के खिलाफ ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला करो यो मरो का होगा। उन्हें सुपर-4 में जाने के लिए किसी भी कीमत पर इस मुकाबले को जीतना ही होगा। हालांकि इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले उन्हें करारा झटका लगा है उनकी टीम के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। दरअसल मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक निजी कारणों से बुमराह (Jasprit Bumrah) अपने घर मुंबई वापस लौट गए हैं। हालांकि अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है कि जसप्रीत (Jasprit Bumrah) इस एक मुकाबले से बाहर हुए हैं या एशिया कप से।