Chennai Super Kings' Match-Winning Player Gets Order To Return To His Country
Chennai Super Kings' match-winning player gets order to return to his country

Chennai Super Kings: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन (IPL 2024) जारी है और आए दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। यह सीजन शुरु होने से पहले आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजियों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने अपना कप्तान बदल लिया था। महेंद्र सिंह धोनी के स्थान पर आईपीएल 2024 में पीली जर्सी वाली टीम के कप्तानी युवा सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं।

सीएसके ने इस सीजन अब तक खेले 6 में 4 मुकाबले जीते हैं और उनका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय नजर आ रहा है। मगर इसी बीच फ्रेंचाइजी का बड़ा झटका लगा है। उनके मैच विनर खिलाड़ी को अपने देश वापस लौटने के फरमान मिला है।

स्वदेश लौटेगा यह मैच विनर

Chennai Super Kings
Chennai Super Kings

दरअसल, आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए सभी विदेशी खिलाड़ियों को अपने – अपने देश के क्रिकेट बोर्ड से एनओसी यानि अनापत्ति प्रमाण पत्र हासिल करना होता है। इसी क्रम में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपने धाकड़ तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को 30 अप्रैल तक तक का एनओसी प्रदान किया था। हालांकि, अब इसे एक दिन के लिए और बढाकर 1 मई तक कर दिया गया है। मगर इससे चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की मुश्किलें कम नहीं होंगी। मुस्तफिजुर ने आईपीएल 2024 में अब तक शानदार प्रदर्शन दिखाना है और उनकी अनुपस्थिति टीम को काफी भारी पड़ सकती है।

यह भी पढ़ें: “इसने तो विराट को औकात दिखा दी”, ट्रेविस हेड ने RCB के खिलाफ सिर्फ 39 गेंदों में जड़ा शतक, तो फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

बीसीसीआई के अनुरोध पर बढ़ाया गया एनओसी

Mustafizur Rahman
Mustafizur Rahman

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट ऑपरेशन्स के डिप्टी मैनेजर शहरयार नफीस ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत करते हुए कहा, “हमने मुस्तफिजुर को आईपीएल में खेलने के लिए 30 अप्रैल तक की छुट्टी दी थी, लेकिन 1 मई को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का मैच है, इसलिए फ्रेंचाइजी और बीसीसीआई से अनुरोध मिलने पर हमने उनकी छुट्टी एक दिन के लिए बढ़ा दी है।”

गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स 1 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच खेलने वाली है। वहीं, मुस्तफिजुर ने अब तक आईपीएल 2024 में पांच मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 10 विकेट झटके हैं और वे पर्पल कैप जीतने की रेस में की रेस में जसप्रीत बुमराह के साथ संयुक्त रन से दूसरे स्थान पर हैं।

बांग्लादेश को खेलनी है टी20 सीरीज

Mustafizur Rahman
Mustafizur Rahman

बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज 3 मई से खेली जानी है। यह श्रृंखला इसी साल जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से बांग्लादेश के लिए काफी अहम है। ऐसे में वे अपने प्रमुख गेंदबाज को इस श्रृंखला के दौरान एक्शन मोड में देखना चाहते हैं।

हालांकि मुस्तफिजुर रहमान अभी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए अगले कुछ मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे। सीएसके को अगले अगले दो मैच 19 और 23 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ खेलने हैं। इसके बाद 28 अप्रैल को उनका सामना सनराइजर्स हैदराबाद और फिर 1 मई को पंजाब किंग्स से होगा।

यह भी पढ़ें: VIDEO: अपनी ही टीम के खिलाड़ियों पर गुस्सा हुए विराट कोहली, लगाई जमकर लताड़

"