Virat Kohli Got Angry After Seeing Bowlers Being Beaten In Front Of Hyderabad In Ipl 2024, Video Went Viral

Virat Kohli : आईपीएल 2024 में 15 अप्रैल को 30 वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में गेंदबाजों के लिए बहुत मुश्किल रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 287 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा कर रही बेंगलुरू की टीम को हाईस्कोरिंग मैच में 25 रनों से हार झेलनी पड़ी। इस दौरान मैच की पहली पारी में गेंदबाजों की पिटाई देख विराट कोहली (Virat Kohli) गुस्सा होते दिखे,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अपने खिलाड़ियों पर बौखलाए Virat Kohli

Virat Kohli
Virat Kohli

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के बीच खेले गए मैच में टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने ट्रेविस हेड 102 रन,हेनरिक क्लासेन 67 रन की धमाकेदार पारियों की मदद से 20 ओवर में 287 रन बना लिए। मैच के दौरान गेंदबाजों की हुई पिटाई को देखते विराट कोहली (Virat Kohli) बेहद नाराज दिखाई दे रहे थे। फील्डिंग के दौरान वह गेंदबाजों में गुस्सा करते हुए भी नजर आ रहे थे,उनके गुस्से के रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो,

लक्ष्य के करीब पहुंची आरसीबी की टीम

Srh Vs Rcb
Srh Vs Rcb

फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा मिले 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार बल्लेबाजी किया और दिनेश कार्तिक के 83 रनों की बेहतरीन पारी एवं फाफ डू प्लेसिस के 62 रन तथा विराट कोहली (Virat Kohli) के 42 रनों की तेजतर्रार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 262 रन बना दिए हालांकि उसके बाद भी टीम लक्ष्य से 25 रनों से दूर रह गई।

यह भी पढ़ें ; क्या टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए खेलेंगे एमएस धोनी? इस कारण ले सकते हैं संन्यास का फैसला पीछे

IPL 2024 के प्लेऑफ के लिए रास्ते हुए कठिन

Royal Challengers Bengaluru
Royal Challengers Bengaluru

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) की टीम को आईपीएल 2024 में पहले 7 मैचों में केवल एक मैच में ही जीत हासिल हुई है। इस दौरान टीम को प्लेऑफ के लिए क्वालिफ़ाई करने में कई सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। अगर टीम को प्लेऑफ में पहुंचना है तो बचे हुए सभी सातों मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी,इसके साथ ही नेट रन रेट भी बेहतर करना होगा। टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) शानदार लय में नजर आ रहे है और इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी है।

यह भी पढ़ें ; T20 मैच में बने 549 रन, हैदराबाद ने 20 दिन में दोहराया इतिहास, RCB vs SRH मैच में बने 11 बड़े रिकॉर्ड

"