Dangerous Fast Bowler Joins Delhi Capitals Team During Ipl 2024

Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का आगाज हो चुका है और फैंस को लगभग हर दिन सांसे थाम देने वाले रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई। उन्हें अपने पहले ही मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

मगर इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए अब एक बड़ी खुश खबरी आई है। उनके खेमे में एक धाकड़ तेज गेंदबाज की वापसी हुई है, जो अकेले के दम पर मैच का रुख पलटने की समता रखता है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी।

Delhi Capitals में हुई इस खूंखार गेंदबाज कि एंट्री

Delhi Capitals
Delhi Capitals

दक्षिण अफ्रीका के घातक तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) के 17वें संस्करण के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खेमे में शामिल हो गए हैं। वे हाल ही में पीठ की चोट से उबरे हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के लिए पिछले साल वर्ल्ड कप में भी हिस्सा नहीं लिया था।

मगर अब वे दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेल के मैदान पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। नॉर्खिया के कैंप ज्वाइन करने के जानकारी खुद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने एक वीडियो जारी करते हुए साझा की।

यह भी पढ़े: CSK vs GT: मैदान पर आते ही शिवम दुबे ने जड़े गगनचुम्बी छक्के, गेंदबाज की उड़ी हवाईयां

शानदार रहा है Anrich Nortje का करियर

Anrich Nortje
Anrich Nortje

एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) को सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान पीठ में ऐंठन की शिकायत हुई। जांच में पता चला कि उनकी चोट काफी गंभीर है और वे लम्बे समय के लिए खेल के मैदान से बाहर हो गए। नॉर्खिया का करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने आईपीएल में अभी तक 40 मैच खेले हैं और 8.33 इकॉनमी रेट से 53 विकेट लिए हैं। वहीं, पिछले सीजन उन्होंने डीसी (Delhi Capitals) के लिए खेले 10 मुकाबलों में 10 विकेट अपने नाम किए थे।

यह भी पढ़े: विराट के लिए नहीं, बल्कि इस शख्स के लिए जल्द भारत लौटेंगी अनुष्का शर्मा, सामने आई बड़ी वजह

"