Rashmi-Desai-Got-Angry-At-Body-Shamers-And-Trollers-Said-I-Cant-Always-Look-21-Years-Old

Rashmi Desai: छोटे पर्दे की खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मि देसाई हाल ही में आरती सिंह की संगीत सेरेमनी में नजर आईं। इस दौरान वह लहंगा-चोली में बहुत ग्लैमरस नजर आ रही थीं। हालांकि सोशल मीडिया पर उन्हें इस लुक के लिए ट्रोल भी किया गया। कुछ लोगों ने उन्हें वजह बढ़ने के लिए ट्रोल किया तो कुछ ने उन्हें बॉडी शेम किया। वहीं रश्मि देसाई (Rashmi Desai) का ट्रोलिंग को लेकर गुस्सा फूटा है और उन्होंने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है।

बॉडी शेमिंग को लेकर फूटा रश्मि देसाई का गुस्सा

हाल ही में एक इंटरव्यू में रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने आरती सिंह की शादी के पहले के फेस्टिवल में उनके लुक के बाद नेटिज़न्स से मिल रहे सभी फैट-शेमिंग का ट्रोल्स को जवाब दिया। रश्मि ने कहा – ग्लैमर वर्ल्ड में आपकी चमक धमक पर लोगों का बहुत ध्यान रहता है। सब खूबसूरती के पैमानों पर एक दूसरे को तोलते हैं। लेकिन कभी कभी लोग भूल जाते हैं कि आखिर सेलेब्स भी इंसान हैं। वह कब किस चीज से गुजर रहे होते हैं, इस पर किसी का ध्यान ही नहीं जाता है। रश्मि ने वजन बढ़ने को लेकर कहा कि लोगों को अंदाजा भी नहीं है कि पिछले कुछ समय से वह किस दर्द से गुजर रही हैं। वह कुछ महीनों से ठीक नहीं हैं,उनकी तबियत ठीक नहीं चल रही है।

लोगों के मुंह पर ताला नहीं लगा सकते – Rashmi Desai

रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने नेगेटिविटी को लेकर भी रिएक्ट किया। उन्होंने कहा कि आप बोलने वालों के मुंह पर ताले नहीं लगा सकते मगर नेगेटिविटी को इग्नोर जरूर कर सकते हैं। उन्हें किसी को सफाई देने की जरूरत भी नहीं है। ये उनकी जिंदगी है। कौन क्या कहता है, ये इसकी परवाह नहीं करती हैं। रश्मि देसाई ने लुक और काम को लेकर भी काफी अच्छा जवाब दिया। उन्होंने कहा, इंडस्ट्री में काम करने के लिए डेडिकेशन जरूरी होता है। मैं हमेशा 21-22 जैसी तो नहीं दिख सकती हूं। मेरी जर्नी काफी खूबसूरत रही है। लेकिन कुछ लोग बदलाव को स्वीकार करना नहीं चाहते हैं।

मुझ पर नहीं पड़ता कोई असर – Rashmi Desai

रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने कहा कि ट्रोलिंग बहुत अनिश्चित है और यह हर दिन बदलती रहती है। कल, यह उसके कपड़ों के बारे में था, उससे एक दिन पहले, यह मेरे चरित्र के बारे में था और उससे पहले, यह कुछ गुमनाम के बारे में था। इसलिए, व्यक्ति को आगे देखना जारी रखना चाहिए। रश्मि ने आगे कहा, ‘कि मुझ पर अब इसका कोई असर नहीं पड़ता क्योंकि मैं गोल्डन स्पून के साथ पैदा नहीं हुई हूं। मैंने जो कुछ भी सीखा है वह अपने दम पर सीखा है। आसपास की नेगेटिविटी ने मुझे कभी नुकसान नहीं पहुंचाया और यही एक कारण है कि मैं बहुत मजबूत हूं।’

ये भी पढ़ें: ‘क्रिकेट बेसबाल में….’ कोलकाता के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद पंजाब के कप्तान ने जाहिर की चिंता, क्रिकेट के अस्तित्व को बताया खतरा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित का सबसे बड़ा दुश्मन मारेगा 1 ओवर में 6 छक्के, युवराज सिंह ने कर दी भविष्यवाणी

 

"