Dhruv-Jurel-Ended-The-Career-Of-These-2-Players-Both-Will-Soon-Retire-From-Test-Cricket

Dhruv Jurel: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। टीम इंडिया (Team India) ने यह सीरीज 3-1 से जीत ली है. सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. टीम इंडिया अब इस मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बदलावों के साथ मैदान में उतर सकती है. लेकिन इस सीरीज के खत्म होने के साथ ही टीम के दो खिलाड़ियों का करियर भी खत्म हो सकता है. इस सीरीज में डेब्यू कर रहे ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों का करियर खत्म कर सकते हैं.

Dhruv Jurel ने किया खुद को साबित

Dhruv Jurel

सीरीज के तीसरे मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला और उन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया. तीसरे मैच में वह सिर्फ 46 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन उन्होंने सभी को काफी प्रभावित किया. चौथे मैच में भी उन्हें मौका मिला और उन्होंने खुद को साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई. इस मैच में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

Dhruv Jurel ने इन दो खिलाड़ियों का करियर किया खत्म

Dhruv Jurel

चौथे मैच में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) द्वारा खेली गई पारी की सभी ने तारीफ की. लेकिन अब उनके प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों का करियर खतरे में पड़ गया है. इसमें केएस भरत (KS Bharat) और ईशान किशन (Ishan Kishan) का नाम शामिल है. केएस भरत को कई मौके दिए गए हैं. लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. उन्होंने 12 पारियों में अब तक एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है. दूसरे खिलाड़ी हैं ईशान किशन. ईशान को पहले ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से हटा दिया गया है। ऐसे में उनके लिए वापसी करना आसान नहीं होगा.

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में इस खिलाड़ी के लिए होने वाली हैं नीता अंबानी-काव्या मारन और प्रीति जिंटा की लड़ाई, तीनों ही 50 करोड़ तक में खरीदने को तैयार

गौतम गंभीर ने नरेंद्र मोदी का छोड़ दिया साथ, तो अब 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम का ये खिलाड़ी करेगा बीजेपी में एंट्री?

"