Faf Du Plessis Said A Big Thing After The Defeat Against Srh In Ipl 2024

Faf Du Plessis : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 30 वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) की टीम आमने-सामने थी। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरू में खेले गए इस मैच में हैदराबाद की टीम ने शानदार बालेबाज़ी का नजारा पेश करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 287 रन बना दिए,जो आईपीएल इतिहास का  एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बना। इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरू की टीम 262 रन बनाए और मुकाबला 25 रनों से गवां दिया। इस दौरान मैच समाप्त होने के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने हार पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बड़ा बयान दिया।

Faf Du Plessis ने हार के बाद कही बड़ी बात

Faf Du Plessis
Faf Du Plessis

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आरसीबी और एसआरएच के बीच खेले गए हाईस्कोरिंग मैच में पैट कमिन्स के नेतृत्व वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आरसीबी को 25 रनों से हरा दिया। आरसीबी की पहले 7 मैचों में यह छठी हार थी। मैच में मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में हार के कारणों पर चर्चा किया और बल्लेबाजी की प्रशंसा किया। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा की,

“हमारी ओर से बेहतरीन प्रदर्शन (बल्लेबाजी में) रहा,यह उचित टी20 विकेट था। हमने अंत में लक्ष्य तक पहुँचने की कोशिश किया लेकिन 280 रन बहुत दूर था। हमने कुछ चीजे आजमाई लेकिन जब आपका आत्मविश्वास कमजोर हो तो छिपने का कोई रास्ता नहीं,तेज गेंदबाजों को बहुत मुश्किल हुई। “

सनराइजर्स हैदराबाद ने खड़ा किया विशाल स्कोर

Srh Vs Rcb
Srh Vs Rcb

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (SRH vs RCB) के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने ट्रेविस हेड के 102 रन और हेनरिक क्लासेन के 67 रनों तथा अन्य बल्लेबाजों की धमाकेदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए,जो आईपीएल इतिहास का एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बना।

यह भी पढ़ें : ‘काश मैं भी….’रनों का अंबार देख सहमे पैट कमिंस, गेंदबाजी छोड़ टीम में ये खास रोल निभाने की जताई इच्छा

लक्ष्य से दूर रह गई RCB

Srh Vs Rcb
Srh Vs Rcb

सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा दिए गए 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम ने दिनेश कार्तिक के 83 रनों की धमाकेदायर पारी और कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) के 62 रनों की बेहतरीन पारी की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए लेकिन लक्ष्य से 25 रन दूर रह गई और आईपीएल 2024 में एक आऊर हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद से आरसीबी की टीम की आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुँचने रास्ते मुश्किल हो गए है।

यह भी पढ़ें  : “नाम दिनेश, काम विशेष”, दिनेश कार्तिक ने 35 गेंदों में 83 रन जड़कर सोशल मीडिया पर लूटी महफ़िल, फैंस ने लुटाया गजब प्यार

"