Gautam Gambhir Made A Big Mistake By Buying Mitchell Starc For Crores In Ipl 2024 Auction.

Gautam Gambhir: दुबई में बीते 19 दिसंबर को आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया था। इस दौरान सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खरीदने के लिए दिल खोलकर पैसे लुटाए। कोलकाता नाईट राइडर्स की अगर बात करें तो टीम के सह मालिक और मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उनके लिए बोली लगा रहे थे। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ की भारी-भरकम रकम चुकाकर अपनी टीम में शामिल किया था। उनके इस फैसले की काफी आलोचना भी हुई थी। अब यह आत्मघाती कदम गंभीर की नौकरी छीन सकता है।

खतरे में Gautam Gambhir की नौकरी

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

आईपीएल 2024 ऑक्शन के दौरान इस लीग के इतिहास का सबसे महंगा क्रिकेटर देखने को मिला। दरअसल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को यह गौरव हासिल हुआ। कोलकाता नाईट राइडर्स ने उनको 24.75 करोड़ की कीमत देकर खरीदा। हालांकि इस फैसले के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सहित तमाम टीम मैनेजमेंट पर काफी सवाल उठे थे। अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस टीम के मालिक और बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) गंभीर से उनका पद छीन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2024 के लिए अपनी प्लेइंग 11 को लेकर की घोषणा, ऋषभ पंत को बनाया कप्तान, तो धोनी के शहर वाले इस खिलाड़ी को दिया मौका

यहां हुई Gautam Gambhir से बड़ी गलती

कोलकाता नाईट राइडर्स ने इसी साल गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को अपना मेंटर बनाया था। बता दें कि इससे पहले वह पिछले सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए यही कार्य कर रहे थे। उनके आने के बाद ऐसा लगा था कि केकेआर उनके नेतृत्व में एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन करने में सफल होगी। हालांकि गंभीर (Gautam Gambhir) नीलामी के दौरान बड़ी चूक कर गए। दरअसल इस टीम में धाकड़ विदेशी तेज गेंदबाज की जरूरत थी। इसके बावजूद उन्होंने दिलशान मधुशंका, जेराल्ड कोएट्जे जैसे खिलाड़ियों को खरीदने के बजाय सारा पैसा मिचेल स्टार्क पर लगा दिया।

अजीत अगरकर ने लिया बड़ा फैसला, विराट कोहली नहीं खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024, ये बल्लेबाज खेलेगा नंबर-3 पर

"