Hardik Pandya Said A Big Thing After The Defeat Against Lucknow Super Giants In Ipl 2024

Hardik Pandya : आईपीएल 2024 का 48 वां मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ की टीम ने मुंबई इंडियंस को 4 गेंद शेष रहते 4 विकेट से शिकस्त दे दिया। इस हार के साथ ही मुंबई इंडियंस टीम के लिए प्लेऑफ के रास्ते लगभग समाप्त हो चुके है। लखनऊ से मिली करारी हार के बा मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने हार के कारणों पर चर्चा करते हुए कुछ बड़ी बातें कही,जिसको लेकर फैंस एवं क्रिकेट एक्सपर्ट के बीच बातचित की जा रही है।

Hardik Pandya ने हार के बाद कही ये बात

Hardik Pandya
Hardik Pandya

5 बार की खिताब विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) बिल्कुल खराब रहा है,टीम इस सीजन खेले गए 10 मैचों में केवल 3 मुकबलें जीत सकी है और बाकी मैचों में टीम को हार झेलनी पड़ी है। 30 अप्रैल की रात लखनऊ सुपर जाएंट्स के विरुद्ध खेले गए मैच में 4 विकेट से हार झेलने के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कुछ बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा की,,

“मुझे लगता है की पावरप्ले में विकेट खोने के बाद उबरना बहुत मुश्किल होता है और आज हम ऐसा करने में पूरी तरह से असफल रहे। आपको गेंद को देखना होगा और हिट करना होगा लेकिन हम ऐसा करने से चूक गए और आउट हो गए। हमारा अब तक का पूरा सीजन इसी तरह से रहा है। मुझे लगता है इस खेल में आप ऊपर उठेंगे और उठते ही रहेंगे बस आपको अपना सब कुछ देना होगा। “

यह भी पढ़ें ; IPL 2024: केएल राहुल ने विराट कोहली के करीब लगाई छलांग, तो जसप्रीत बुमराह के सिर सजी पर्पल कैप, देखिए टॉप-5 लिस्ट

लखनऊ ने मुंबई इंडियंस को दी करारी शिकस्त

Mi Vs Lsg
Mi Vs Lsg

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स (MI vs LSG) के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने नेहल वढेरा के 46 रनों की और टीम डेविड के 35 रनों की बेहतरीन पारियों की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने मार्कस स्टॉइनिस के 62 रन और कप्तान केएल राहुल के 28 रनों की शानदार पारियों की बदौलत 4 गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर मैच 4 विकेट से अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें ; VIDEO: इरफान खान के बेटे ने दरियादिली में बॉलीवुड स्टार को दिखाया ठेंगा, एयरपोर्ट पर इस शख्स को दान किए 50 हजार रुपये

"