Harshit Rana Fined 100% Of Match Fee And Banned For 1 Match
Harshit Rana fined 100% of match fee and banned for 1 match

Harshit Rana: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन (IPL 2024) अब अपने अंतिम चरण की तरफ बढ़ रहा है। आए दिन मैदान से हैरान करने वाली खबरें सामने आ रही हैं। इसी क्रम में ताजा मामला कोलकाता नाइट राइडर्स के खेमे से आ रहा है, जहां टीम के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कड़ा एक्शन लिया है।

बोर्ड ने कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC) के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान हर्षित को आचार सहिंता का उल्लंघन करने का दोषी पाया और उनपर मैच फीस के 100 फीसदी जुर्माने के साथ – साथ बैन भी लगाया गया है।

इस हरकत के कारण लगा जुर्माना

Harshit Rana
Harshit Rana

मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में हर्षित राणा (Harshit Rana) ने शानदार गेंदबाजी की। मगर इस दौरान वे एक ऐसी हरकत कर बैठे, जिसके कारण उन पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना और एक मैच का बैन लगा दिया गया है।

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान अभिषेक पोरेल का विकेट लेने के बाद हर्षित उन्हें फ्लाइंग किस देते हुए नजर आए। मैच रेफरी ने इसे आईपीएल के कोड पर कंडक्ट के विरुद्ध पाया और गेंदबाज पर कड़ा एक्शन लिया। गौरतलब है कि यह हर्षित राणा (Harshit Rana) की इस सीजन दूसरी गलती थी।

यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या का घमंड तोड़ने के लिए BCCI ने उठाया बड़ा कदम, उपकप्तानी से हटाकर इस खिलाड़ी को सौपेंगे जिम्मेदारी

पहले भी लग चुका है जुर्माना

Harshit Rana
Harshit Rana

हर्षित राणा ने 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के दौरान भी मयंक अग्रवाल का विकेट लेने के बाद उन्हें फ्लाइंग किस देते हुए सेलिब्रेशन किया था। इसके बाद मैच रेफरी ने उन पर मैच फीस का 60 फीसदी जुर्माना लगाया था। हालांकि, अब हर्षित ने अपनी गलती दोहराई है, तो उनकी सजा भी बढ़ा भी गई हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हर्षित (Harshit Rana) ने शानदार प्रदर्शन दिखाया और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। उन्होंने 4 ओवर में केवल 28 रन खर्च करते हुए 2 विकेट झटके।

इस सीजन ऐसा रहा है प्रदर्शन

Harshit Rana
Harshit Rana

23 साल के हर्षित राणा (Harshit Rana) के लिए आईपीएल 2024 काफी अच्छा गुजर रहा है। उन्होंने अब तक खेले 8 मैचों में 24.91 की औसत से 11 विकेट झटके हैं। हर्षित का शानदार प्रदर्शन देखते हुए कुछ क्रिकेट पंडितों ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में शामिल करने की मांग उठाई थी। मगर ऐसा नहीं हुआ।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के ओवर ऑल आईपीएल करियर पर नजर डालें तो केकेआर ने वर्ष 2022 में उन्हें अपने साथ चोटिल रशिख सलाम के स्थान पर 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर जोड़ा था। हर्षित ने आईपीएल में अब तक खेले 16 मैचों में 27.76 की एवरेज से 17 विकेट हासिल किए हैं।

यह भी पढ़ें : अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को मिली हार, तो इन 2 खिलाड़ियों का टीम इंडिया से परमानेंट कटेगा पत्ता

"