Huge Blow For Sunrisers Hyderabad Before Ipl 2024 This Dangerous Pacer Ruled Out

IPL 2024: क्रिकेट का रोमांच एक बार फिर अपने चरम पर पहुंचने वाला है। दरअसल अगले साल एक बार फिर दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल का आयोजन होने वाला है। मार्च से शुरु होने वाली इस लीग के अब तक 16 संस्करण खेले जा चुके है। सभी टीमों ने इसके लिए अभी से ही अपनी कमर कस ली है। हालांकि इस टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। टीम की मालिक काव्या मारन ने जिस खिलाड़ी पर लाखों रुपये खर्च कर अपने स्क्वॉड का हिस्सा बनाया था, वह आईपीएल 2024 (IPL 2024) से बाहर हो गया है।

IPL 2024 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को लगा झटका

Sunrisers Hyderabad Ipl 2024
Sunrisers Hyderabad Ipl 2024

बीते दिन 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित किए गए आईपीएल 2024 (IPL 2024) मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस पर 20.50 करोड़ की बोली लगाकर तहलका मचा दिया। हालांकि उनके इस फैसले के बाद एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। दरअसल पिछले साल एडन मारक्रम ने टीम की कप्तानी की थी। देखना है इस बार किसके हाथों में टीम की कमान रहती है। इसी बीच SRH को करारा झटका लगा है। दरअसल उनकी टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज और अफगानिस्तान के खिलाड़ी फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। दरअसल अफगान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें अगले दो साल तक एनओसी यानि “नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट” देने से मना कर दिया है।

यह भी पढ़ें: BCCI के बार-बार नजरअंदाज करने की वजह से शिखर धवन ने किया संन्यास का फैसला, टीम इंडिया को हमेशा के लिए कहा अलविदा

पिछले आईपीएल में मचाया था धमाल

Fazalhaq-Farooqi
Fazalhaq-Farooqi

अफगानिस्तान में जन्मे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) ने 2022 आईपीएल के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से आईपीएल में अपना डेब्यू किया। पहले सीजन में उन्हें हालांकि केवल 3 ही मुकाबले खेलने को मिले जिसमें उन्होंने कुल 2 विकेट चटकाए। वहीं आईपीएल 2023 के दौरान यह अफगान बॉलर 4 मुकाबलों में मैदान पर उतरा जिसमें उनके नाम कुल 4 विकेट दर्ज हुए। देश के बजाय टी20 लीग को अधिक तरजीह देने के चलते अब अफगान बोर्ड उनको एनओसी मुहैया नहीं करवाएगी। इस वजह से आईपीएल 2024 (IPL 2024) में उनका जलवा देखने को नहीं मिलेगा।

धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को दिया धोखा, कप्तानी का लॉलीपॉप दिखाकर चकनाचूर किया सपना

"