Huge Blow For Team India Before Third T20 This Player Ruled Out Big Reason Revealed

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले की अगर बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी है। इस मैच में दोनों टीमों ने अपने-अपने अंतिम-11 में कुछ अहम बदलाव किए। टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग इलेवन पर नजर डालें तो वहां एक चौंकाने वाला परिवर्तन देखने को मिला है। तेज गेंदबाज मुकेश कुमार जिन्होंने पहले दो मुकाबलों में बेहतरीन गेंदबाजी की, उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है। हालांकि इसके पीछे की बड़ी वजह का खुलासा हुआ है।

सीरीज पर कब्जा जमाने की Team India की होगी कोशिश

Team India
Team India

गुवाहाटी में पांच टी20 मैचों की श्रंखला के तीसरे मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी है। सिक्का उछला और ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गिरा। कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले टीम इंडिया (Team India) को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकेंगी। जहां एक तरफ भारतीय टीम की कोशिश इस मैच को जीतकर श्रंखला अपने नाम करने की होगी। वहीं दूसरी ओर कंगारू टीम का प्रयास होगा कि वह इस मैच को अपने नाम कर सीरीज में वापसी की जाए।

यह भी पढ़ें: राहुल या हार्दिक नहीं बल्कि रोहित शर्मा के बाद 24 साल का ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया कप्तान, BCCI ये फैसला लेने के लिए खुद हुई मजबूर

Team India से बाहर हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीसरा टी20 मैच खेलने उतरी है। अब तक सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली इस युवा टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है। देखना है तीसरे मैच में वह अपने विजयी लय को बरकरार रख पाते हैं या नहीं। इसी बीच तीसरे मैच से कुछ समय पहले टीम इंडिया (Team India) के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आई। तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) इस मैच से बाहर हो गए। दरअसल वह अपनी शादी के सिलसिले में अपने घर वापस गए हैं। उनके स्थान पर दीपर चाहर को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। बता दें कि मुकेश चौथे टी20 में टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

 

यशस्वी जायसवाल की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य

"