In-Place-Of-Virat-Kohli-This-Team-India-Player-Will-Open-With-Rohit-Sharma-In-T20-World-Cup-2024

Team India: इसी साल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट के लिए आयोजकों ने कमर कस ली है और वे अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली सभी 20 टीमों को 1 मई तक अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड जमा करने का निर्देश भी जारी किया जा चुका है।

वहीं, अप्रैल के आखिरी में भारतीय स्क्वाड (Team India) का ऐलान भी किया जाएगा। अजीत अगरकर की अगुवार वाली चयनसमिति और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की 28 – 29 अप्रैल को दिल्ली में बैठक होने वाली है। इसी बीच नीली जर्सी वाली टीम (Team India) की स्क्वाड में एक बड़े बदलाव की खबर सामने आ रही है।

सलामी जोड़ी में होगा बदलाव

Rohit Sharma And Virat Kohli
Rohit Sharma And Virat Kohli

दरअसल, हाल के दिनों में सामने आई कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कप्तान रोहित शर्मा के साथ दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टीम इंडिया (Team India) के लिए ओपन करेंगे। कोहली का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन देख या रिपोर्ट्स विश्वसनीय प्रतीत हो रही थी। मगर अब युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी तूफानी शतक जड़ते हुए बतौर ओपनर नीली जर्सी वाली टीम में अपनी दावेदारी पेश की है।

जायसवाल ने ओपनिंग की रेस में सिर्फ कोहली ही नहीं बल्कि ईशान किशन, शुभमन गिल और केएल राहुल जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को चुनौती दी है, जिसे वे संभवतः जीत भी जाएंगे।

यह भी पढ़ें: रोहित नहीं खुद हार्दिक पांड्या है मुंबई की हालत के जिम्मेदार, इन 3 बड़ी गलतियों की वजह से कर रहे हैं बंटाधार 

मुंबई के खिलाफ जड़ा शतक

Yashasvi Jaiwal
Yashasvi Jaiwal

यशस्वी जायसवाल ने बीते सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार शतक जड़ा। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने केवल 60 गेंदों पर 9 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 104* रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 173.33 रहा।

जायसवाल इस सीजन अब तक एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं खेल पाए थे। ऐसे में उनके टीम में होने और रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने पर संदेह जताया जा रहा था। मगर अब इस तूफानी शतक की बदौलत यशस्वी ने फॉर्म में लौटने की हुंकार भर ली है। उन्होंने आईपीएल 2024 में अब तक खेले 8 मैचों में 32.14 की औसत और 157.34 के स्ट्राइक रेट से 225 रन बना लिए हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए Team India की संभावित स्क्वाड –

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: ‘ये सबसे घटिया चीज…. विराट कोहली के विकेट पर नहीं थम रहा विवाद, अंपायर और हर्षित राणा पर फूटा मोहम्मद कैफ का गुस्सा

"