Mohammad Kaif Gave A Big Statement On The Controversial Wicket Of Virat Kohli
Mohammad Kaif gave a big statement on the controversial wicket of Virat Kohli

Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया, जिसे कोलकाता ने महज 1 रन अपने नाम किया। इस मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) का विकेट काफी विवादित रहा। उन्हें कमर ऊंची एक फुल टॉस गेंद पर आउट करार दे दिया गया।

ग्राउडं अंपायर और थर्ड अंपायर ने इस फैसले को लेकर अपने तर्क दिए हैं, जबकि विराट कोहली के अपने तर्क है। ऐसे में क्रिकेट जगत दो धड़ों में बंट चुका है और तमाम दिग्गज इस मामले पर अपनी राय दे रहे हैं। इसी क्रम में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी बड़ा बयान दिया है।

मोहम्मद कैफ ने दिया बड़ा बयान

Virat Kohli
Virat Kohli

मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि जिस तरह से विराट कोहली (Virat Kohli) को आउट करार दिया गया वह निहायती घटिया फैसला था। उन्होंने कहा,

“आप एक बॉल पर बल्लेबाज को 10 तरीके से आउट कर सकते हैं। अगर आपने छह बॉल डालीं हैं, तो आपके पास 60 मौके बनते हैं। नियम के पन्ने खोल के देखोगे, तो आपको 10 तरीके नजर आएंगे। हालांकि, विराट कोहली बीमर पर आउट हुए, जो निहायती घटिया तरीका है। कमर से ऊंची बॉल को आप कंट्रोल कैसे करोगे? इस तरह की गेंद क्रिकेट में अलाउड ही नहीं है।”

कैफ ने आगे कहा, “बॉल हर्षित राणा के हाथ से छूट गई थी, जो गलती से कमर तक आ गई। इसे नो बॉल होना चाहिए और बॉलर को माफी मांगनी चाहिए थी कि सॉरी बॉल हाथ से छूट गई। मगर वहां पर विराट कोहली को आउट दे दिया गया। ये बहुत ही घटिया फैसला था। ऐसी गेंद के लिए कोई बल्लेबाज तैयार नहीं होता। यह बहुत ही खराब निर्णय था।”

यह भी पढ़ें: ‘मैं बस देखना…’ आरसीबी को धूल चटाने के बाद ‘अपने मुहं मिट्ठू मियां’ बने श्रेयस अय्यर, खुद की कर डाली तारीफ

कुछ इस तरह आउट हुए Virat Kohli

Virat Kohli
Virat Kohli

दरअसल, हर्षित राणा ने पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद विराट कोहली (Virat Kohli) को फुल टॉस फेंकी, जो पहली नजर में कमर से ऊंची नजर आ रही थी। विराट ने भी इसे नो बॉल समझ कर रोकने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर हवा में ऊपर चली गयी और हर्षित ने इसे कैच कर लिया और विकेट की अपील की।

ग्राउंड अंपायर ने यह फैसला थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया, जहां रीप्ले और ग्राफ़िक्स की मदद से पता चला कि कोहली शॉट खेलते समय क्रीज से काफी आगे थे। ऐसे में उन्हें आउट दे दिया गया। खुद विराट भी इस फैसले से खुस नजर नहीं आए और उन्होंने पवेलियन लौटते हुए अंपायर को जमकर खरी-खोटी सुनाई। हालांकि, बीसीसीआई ने विराट की इस हरकत पर एक्शन लेते हुए उन पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना ठोक दिया।

इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं Virat Kohli

Virat Kohli
Virat Kohli

आईपीएल 2024 में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। वे इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उन्होंने ऑरेंज कैप (Orange Cap) पर कब्ज़ा किया हुआ है। किंग कोहली ने 8 मैचों में 63.16 की बेहतरीन औसत और 150.39 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 379 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक भी निकले हैं। बॉउंड्री की बात करें तो दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल 2024 में 36 चौके और 16 छक्के जड़ लिए हैं।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के गुरुमंत्र ने दिलाया मोहम्मद सिराज को विकेट, वायरल वीडियो में करते दिखे सीक्रेट बातचीत

"