In Vijay Hazare Trophy 2023, Haryana Won The Title By Defeating Rajasthan By 30 Runs.

Vijay Hazare Trophy 2023 : भारत में 50 ओवर के फॉर्मेट में खेली जाने वाली प्रतियोगिता विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 का फाइनल हरियाणा और राजस्थान (HAR vs RAJ) के बीच 16 दिसंबर 2023 को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन राजकोट के ग्राउन्ड पर खेला गया। खितबी मुकाबले में अशोक मेनारिया की अगुवाई वाली हरियाणा ने राजस्थान की टीम को 30 रन से पराजित करके पहली बार विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 (Vijay Hazare Trophy 2023) का खिताब अपने नाम किया है। इस पूरे टूर्नामेंट में हरियाणा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और अंत में खिताब जीतते हुए टूर्नामेंट को समाप्त किया।

हरियाणा के बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

Vijay Hazare Trophy 2023
Vijay Hazare Trophy 2023

विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 (Vijay Hazare Trophy 2023) के फाइनल मुकाबले में हरियाणा और राजस्थान (HAR vs RAJ) की टीमें आमने-सामने थी,हरियाणा के कप्तान अशोक मेनारिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी हरयाना की टीम ने अंकित कुमार 88 रन और कप्तान अशोक मेनारिया की 70 रनों की कप्तानी पारी और अन्य बल्लेबाजों के महत्वपूर्ण योगदान की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से अंकित चौधरी को सर्वाधिक 4 विकेट मिले और अराफ़ात खान को 2 तथा राहुल चाहर के हाथ एक सफलता हाथ लगी।

यह भी पढ़े,,पहले दिया धोखा, दोस्तों के साथ मिलकर पिटा, फिर कार से कुचला, बड़े अधिकारी के बेटे अश्वजीत गायकवाड़ ने गर्लफ्रेंड पर किया जानलेवा हमला 

हरियाणा के गेंदबाजों ने किया कमाल दिलाई जीत

Vijay Hazare Trophy 2023
Vijay Hazare Trophy 2023

विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 (Vijay Hazare Trophy 2023) के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा की टीम ने 288 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम अभिजीत तोमर के 106 रन और कुणाल सिंह राठौर के 79 रन की शानदार पारी के बाद भी 48 ओवर में केवल 257  रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। राजस्थान की तरफ से इन दोनों बल्लेबाजों के अतिरिक्त कोई और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया,परिणामस्वरूप टीम को खिताब से चूकना पड़ा।

हरियाणा की तरफ से हर्षल पटेल (Harshal Patel) और सुमित कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-3 विकेट अपने नाम किया और अपनी टीम को पहली बार विजय हज़ारे ट्रॉफी जिताने में अपनी महत्वपुनर भूमिका निभाई। सुमित कुमार (Sumit Kumar) ने फाइनल मैच में पहले बल्ले से 16 गेंदों में नाबाद 26 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और गेंदबाजी के दौरान बड़े मौके पर 3 विकेट भी झटके,जिसके लिए उन्हे प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं पूरे टूर्नामेंट के दौरान गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने पर उन्हे प्लेयएर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान 183 रन बनाए और 18 विकेट झटके।

यह भी पढ़े,,“तू अपनी हद में रह समझा..”, कप्तान बनते ही घमंड़ में चुर हुए सर्यकुमार, अर्शदीप की सरेआम बस में कर दी बेइज्जती, VIDEO हुआ वायरल 

"