India Defeated England In Dharamshala Test And Won The Series 4 - 1.
India defeated England in Dharamshala Test and won the series 4 - 1.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला के हिमांचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया, जिसे रोहित एंड कम्पनी ने तीसरे ही दिन पारी और 64 रनों ने अपने नाम कर लिया। भारतीय खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में पहले दिन से ही अपनी पकड़ मजबूत रखी और केवल तीन दिन में ही अंग्रेजों को चित कर दिया।

टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने इस शानदार जीत में अपना योगदान दिया, लेकिन टीम के हीरो रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल रहे, जिन्होंने अपने बेहतरीन खेल से सभी का ध्यान खिंचा। आइये आपको इस मुकाबले का पूरा लेखा-जोखा बताते हैं।

IND vs ENG: पहले दिन से ही भारत ने पकड़ रखी मजबूत

Team India
Team India

धमर्शाला के बेहद खूबसूरत मैदान पर खेले गए इस मुकाबले (IND vs ENG) में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय स्पिनर ने उनके इस फैसले को गलत साबित कर दिया। कुलदीप यादव और अपना 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन का कहर अंग्रेजों पर इस कदर टुटा की उनकी पहली पारी 218 रन पर ढेर हो गई। कुलदीप ने 5 विकेट हॉल लिया, जबकि अश्विन को भी 4 सफलताएं हासिल हुई। शेष एक विकेट रविंद्र जडेजा ने हासिल किया।

इंग्लैंड के 218 रनों के जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 277 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टॉप 5 के सभी बल्लेबाजों ने 50 रन का आंकड़ा पर अंग्रेजों के हौंसलों को धवस्त कर दिया। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तो अपने अर्धशतक तो शतक में भी तब्दील किया।

यह भी पढ़ें : शिखर धवन ने किया IPL से संन्यास का ऐलान! सोशल मीडिया पर फैंस के लिए लिखा भावुक नोट

IND vs ENG: रोहित और शुभमन ने जड़ा शतक

Ind Vs Eng
Ind Vs Eng

रोहित शर्मा ने पहली पारी में 103 (162) और शुभमन गिल ने 110 (150) रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 57 (58), डेब्यूटेंट देवदत्त पडीक्कल ने 65 (103) और सरफराज खान ने 56 (60) की पारी खेली भारत का स्कोर 500 के करीब पहुंचाया। भारत को पहली इनिंग के आधार पर 259 रन की बड़ी बढ़त हासिल हुई।

अंग्रेजों के लिए इस बढ़त को पाट पाना नामुकिन साबित हुआ और वे अपनी दूसरी पारी में 195 रन बनाकर ही ऑलआउट हुए। रुट ने एक छोर पकड़ कर रखा था, लेकिन दूसरी तरफ से उन्हें किसी इंग्लिश बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका। इस तरह भारत को पारी और 64 रन से बड़ी जीत हासिल हुई।

दूसरी पारी में भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने फाइव विकेट हॉल लिया। उन्होंने केवल 14 ओवर गेंदबाजी की और 5 विकेट हासिल किए। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को 2- 2 विकेट हासिल हुए, जबकि एक विकेट रविंद्र जडेजा को मिला। जो रुट ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के सबसे बड़ी 84 (128) रन की पारी खेली।

यह भी पढ़ें : W,W,W,W…, हसन अली ने वर्ल्ड कप से पहले काटा बवाल, सिर्फ 15 रन देकर झटके विकेट पर विकेट

"