Ind-Vs-Nz-India-Won-The-Toss-And-Chose-Bowling-Then-These-2-Players-Got-A-Chance-In-The-Playing-Xi

IND vs NZ: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मैच भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच धमर्शाला के हिमांचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमों ने अभी तक इस टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है अपने – अपने शुरुआती चारों मुकाबलों में जीत हासिल की है। ऐसे में आज फैंस को एक रोमांचक मैच देखने को मिलेगा और किसी एक टीम की जीत का सिलसिला थम जाएगा साथ ही आज के मैच से अंक तालिका में भी काफी फेर बदल देखने को मिल सकते हैं। बहरहाल इस मुकाबले का टॉस हो चुका है और भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।

IND vs NZ : भारत ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाजी

Ind Vs Nz
Ind Vs Nz

मैच रेफरी एंडी पीक्रॉफ्ट की निगरानी में भारत के कप्तान रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम के बीच सिक्का उछाला गया, जो भारत के पक्ष में गिरा। ऐसे में रोहित शर्मा ने मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया है। आपको बता दें कि धमर्शाला के इस मैदान में आज तक 7 एकदिसवीय मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 3 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 4 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।

न्यूजीलैंड की टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत के सामने मुश्किलें खड़ी की हैं। भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट में आखिरी बार कीवी टीम को साल 2003 में हराया था। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आज इस महा मुकाबले का क्या निर्णय निकलता है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: उत्पाती भारतीय फैंस की बदमाशी आई सामने, बांग्लादेश के सुपर फैन के ‘टाइगर’ को पुंछ पकड़ कर घुमाया

भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव है?

Ind Vs Nz
Ind Vs Nz

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हुए टीम इंडिया के उपकप्तान और दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इसके शार्दुल ठाकुर को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है। भारत की प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव की वापसी हुई है। वहीं, न्यूजीलैंड के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन भी चोट के चलते लम्बे समय के लिए टीम से बाहर हैं।

दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है –

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान),शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन।

यह भी पढ़ें: भारत-न्यूजीलैंड समेत इन 4 टीमों की सेमीफाइनल सीट हुई पक्की, पाकिस्तान सहित ये 6 टीम होगी बाहर, जानें पॉइंट्स टेबल का हाल

"