Delhi Capitals Beat Gujarat Titans By 4 Runs
Delhi Capitals beat Gujarat Titans by 4 runs

DC vs GT: बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 40वां मैच खेला गया, जिसे मेजबान दिल्ली ने 4 रन से अपने नाम किया। यह नीली जर्सी वाली टीम की इस सीजन चौथी जीत है, जबकि गुजरात को पांचवीं हार का सामना करना पड़ा।

इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 224/4 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस 20 ओवर में 8 विकेट खो कर 220 रन ही बना सकी। आइये आपको इस मैच की विस्तार से जानकारी देते हैं।

DC vs GT: दिल्ली कैपिटल्स ने खड़ा किया बड़ा स्कोर

Rishabh Pant
Rishabh Pant

इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। मगर दिल्ली की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 44 रन के स्कोर तक टीम के 3 विकेट गिर चुके थे। जेक फ्रेजर मैकगर्क (23), पृथ्वी शॉ (11) और शाई होप (5) ने निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया।

मगर इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 113 रन की शानदार साझेदारी की। अक्षर के बाद पंत ने ट्रिस्टन स्टब्स के मिलकर आखिरी 3 ओवरों में 67 रन की अटूट साझेदारी की और टीम को 200 के पार पंहुचा दिया।

ऋषभ पंत ने 43 गेंदों पर 5 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 88* रन की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा अक्षर पटेल ने 43 गेंदों पर 5 चौकों और 4 छक्कों की सहायता से 66 रन, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने केवल 7 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 26* रन की महत्पूर्ण इनिंग खेली।

यह भी पढ़ें: फांसी पर लटकी मिली अभिषेक शर्मा की गर्लफ्रेंड की लाश, आखिरी बार हुई थी कॉल पर बात, पुलिस के नोटिस से उड़ी क्रिकेटर की हवाईयां

DC vs GT: गुजरात टाइटंस ने लड़ी अच्छी लड़ाई

David Miller
David Miller

दिल्ली से मिली 225 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की भी शुरुआत अच्छी नहीं हुई। दूसरे ही ओवर में कप्तान शुभमन गिल के रूप में उन्हें बड़ा झटका लग गया। हालांकि, इसके बाद रिद्धिमान साहा और सुदर्शन ने पारी को संभाल लिया। दूसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़ने के बाद उनकी साझेदारी भी टूट गई और फिर गुजरात ने लगातार विकेट गंवाएं।

डेविड मिलर ने 23 गेंदों पार 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 55 रन की तूफानी पारी जरूर खेली, लेकिन वे भी गुजरात को जीत नहीं दिला सके। साहा ने 25 गेंदों पार 39 रन, जबकि सुदर्शन ने 39 गेंदों पार 65 रन की बेहतरीन पारी खेली। राशिद खान ने भी 11 गेंदों पर तेजी से 21 रन बनाए। इस तरह मेहमान टीम 20 ओवर के बाद 220/8 रन बनाकर अच्छी लड़ाई के बाद सिर्फ 4 रन से मैच (DC vs GT) हार गई।

यह भी पढ़ें: ‘भूल जाइये…’ चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम, बीसीसीआई आधिकारिक के बयान से पाकिस्तान क्रिकेट में मचा हड़कंप

"