Kolkata Knight Riders Beat Lucknow Super Giants By 98 Runs
Kolkata Knight Riders beat Lucknow Super Giants by 98 runs

LSG vs KKR: टीमआईपीएल 2024 में रविवार को दिन का दूसरा मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाइंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (LSG vs KKR) के बीच खेला गया, जिसे कोलकाता ने 98 रन से अपने नाम किया। यह केकेआर की इस सीजन आठवीं जीत है और वे अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं।

मेहमान टीम यानी कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235/6 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है, जिसके जवाब में लखनऊ 16.1 ओवर में 137 रन बनाकर ढेर हो गई। आइये आपको इस मैच की विस्तार से जानकारी देते हैं।

LSG vs KKR: कोलकाता ने खड़ा किया विशाल स्कोर

Lsg Vs Kkr
Lsg Vs Kkr

लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Gaints) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन यह उनपर बुरी तरह से उल्टा पड़ गया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में स्कोर बोर्ड पर 235/6 रन टांग दिए। सुनील नरेन ने 39 गेंदों पर 6 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 81 रन की तूफानी पारी खेली। उनके अलावा फिल साल्ट ने 14 गेंदों में 32 रन और अङ्गकृश रघुवंशी ने 26 बॉल में 32 रन बनाए। वहीं आखिरी में रमनदीप सिंह ने सिर्फ 6 गेंदों पर 1 चौके और 3 छक्कों की सहायता से 25 रन बनाए और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

यह भी पढ़ें: “उसे बैट पकड़ना तो आता नहीं..”, BCCI सचिव जय शाह के खिलाफ इस दिग्गज ने उगला जहर, विवादित बयान देकर मचाई सनसनी

LSG vs KKR: धवस्त हुआ लखनऊ का बल्लेबाजी क्रम

Kolkata Knight Riders
Kolkata Knight Riders

लखनऊ सुपर जाइंट्स के बल्लेबाज 236 रन के बड़े टारगेट के दबाव को नहीं झेल सके और पूरी टीम 16.1 ओवर में ही 137 रन के स्कोर पर निपट गई। मार्कस स्टोइनिस ने 21 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की सहायता से 36 रन बनाए। कप्तान केएल राहुल भी महज 21 गेंदों पर 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके अलावा शेष सभी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूने में भी संघर्ष करते दिखाई दिए।

कोलकाता के लिए हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने सबसे अधिक 3 – 3 विकेट झटके। उनके अलावा आंद्रे रसल को 2 और सुनील नरेन एवं मिचेल स्टार्क को 1 – 1 सफलता मिली।

यह भी पढ़ें:  IPL 2024 Point Table: प्लेऑफ की रेस में RCB की एंट्री, गुजरात को रौंदकर लगाई बड़ी छलांग, देखिए पूरी अंक तालिका

"