Lucknow Super Giants Beat Mumbai Indians By 4 Wickets
Lucknow Super Giants beat Mumbai Indians by 4 wickets

LSG vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का 48वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच खेला गया। इस लो-स्कोरिंग मुकाबले को मेजबानों ने 6 विकेट से अपने नाम किया। यह लखनऊ की इस सीजन खेले 10 मैचों में छठी जीत है।

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 144/7 का छोटा स्कोर खड़ा किया, जिसे लखनऊ सुपर जाइंट्स ने मार्कस स्टोइनिस की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की बदौलत 19.2 ओवर में चेस कर डाला। आईये आपको इस मैच की विस्तार से जानकारी देते हैं।

LSG vs MI: मुंबई ने चली कछुआ चाल

Lsg Vs Mi
Lsg Vs Mi

लखनऊ सुपर जाइंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने इस निर्णय को सही साबित भी करके दिखाया। उन्होंने मुंबई इंडियंस को 144/7 रन के छोटे से टोटल पर रोक लिया। मुंबई के लिए पारी की शुरुआत ही अच्छी नहीं हुई। रोहित शर्मा दूसरे ही ओवर में 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे ओवर में सूर्यकुमार यादव और यह सिलसिला जारी रहा। लगातार विकेट गिरने के चलते टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रही।

टीम के लिए सबसे बड़ी पारी नेहल वढेरा ने खेली। उन्होंने 41 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली। उनके अलावा ईशान किशन ने 32 (36) और आखिर में टिम डेविड ने 35 (18) रन बनाकर मुंबई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

लखनऊ के लिए सबसे अधिक मोहसिन खान ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस, नवील उल हक़, मयंक यादव और रवि बिश्नोई को 1 – 1 सफलता मिली।

यह भी पढ़ें : अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को मिली हार, तो इन 2 खिलाड़ियों का टीम इंडिया से परमानेंट कटेगा पत्ता

LSG vs MI: लखनऊ ने आसानी से हासिल किया टारगेट

Marcus Stonis
Marcus Stonis

मुंबई से मिले 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत भी अच्छी नहीं हुई। सलामी बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी पहले ही ओवर में गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए। मगर इसके बाद कप्तान केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस के बीच दूसरे विकेट के लिए 58 रन की महतपूर्ण साझेदारी हुई, जिसमें मुंबई को पूरी तरह बैकफुट पर डाल दिया।

लखनऊ के लिए स्टोइनिस ने 45 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 62 रन की पारी खेली। इसके अलावा केएल राहुल ने 28 (22) रन ,दीपक हूडा ने 18 (18) रन और निकोलस पूरन ने भी 14 (14) रन की अहम पारी खेली।

यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या का घमंड तोड़ने के लिए BCCI ने उठाया बड़ा कदम, उपकप्तानी से हटाकर इस खिलाड़ी को सौपेंगे जिम्मेदारी

"