Chennai Super Kings Beat Punjab Kings By 28 Runs
Chennai Super Kings beat Punjab Kings by 28 runs

PBKS vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का 53वां मुकाबला रविवार को धर्मशाला के मैदान पर पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स (PBKS vs CSK) के बीच खेला गया, जिसे चेन्नई ने 28 रन से अपने नाम किया। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 167/9 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में मेजबान पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया और पूरी टीम 20 ओवर में 139/9 रन ही बना सकी। इस हार के बाद पंजाब के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है, जबकि चेन्नई अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच चुकी है। आइये आपको इस मुकाबले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

PBKS vs CSK: चेन्नई ने खड़ा किया औसत स्कोर

Shivam Dube
Shivam Dube

इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लाल जर्सी वाली टीम के गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित करते हुए धर्मशाला के छोटे से मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स को 167 रन के स्कोर पर रोक लिया। सीएसके के लिए सबसे अधिक रन रविंद्र जडेजा ने बनाए। उन्होंने 26 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। वहीं, कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 21 गेंदों पर 32 रन और डेरिल मिचेल ने 19 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली।

वहीं, पंजाब के लिए राहुल चाहर और हर्षल पटेल ने 3 – 3 विकेट झटके, जबकि अर्शदीप सिंह को 2 और कप्तान सैम करन को 1 सफलता मिली।

यह भी पढ़ें: “उसे बैट पकड़ना तो आता नहीं..”, BCCI सचिव जय शाह के खिलाफ इस दिग्गज ने उगला जहर, विवादित बयान देकर मचाई सनसनी

PBKS vs CSK: पंजाब के बल्लेबाजों ने किया निराश

Pbks Vs Csk
Pbks Vs Csk

चेन्नई से मिले 168 रन के लक्ष्य के जवाब में उम्मीद थी कि पंजाब आसानी से जीत हासिल कर लेगी। मगर ऐसा नहीं हुआ। पंजाब का बल्लेबाजी क्रम बुरी तरह से ढह गया। 9 रन के स्कोर पर ही टीम के 2 विकेट गिर गए। इसके बाद शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह ने तीसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी, लेकिन इनके आउट होने के बाद एक बार फिर पंजाब की बल्लेबाजी ताश पत्तों की तरह बिखरने लगी।

मेजबानों के लिए सबसे अधिक रन प्रभसिमरन सिंह ने बनाए। उन्होंने 23 गेंदों पर 2 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 30 रन की पारी खेली। इसके अलावा शशांक सिंह ने 20 बॉल में 27 रन बनाए। निचले क्रम के बल्लेबाजों ने कुछ संघर्ष करने की कोशिश जरूर की, लेकिन वे भी पंजाब को जीत नहीं दिला सके।

हरप्रीत बरार ने 17*(13), राहुल चाहर ने 16(10), हर्षल पटेल ने 12 (13) और कगिसो रबाडा ने 11 (10) रन बनाए। इस तरह पूरी टीम 20 ओवर के बाद 139/9 रन ही बना सकी।

यह भी पढ़ें:  IPL 2024 Point Table: प्लेऑफ की रेस में RCB की एंट्री, गुजरात को रौंदकर लगाई बड़ी छलांग, देखिए पूरी अंक तालिका

"