Ipl 2024 Point Table After The Match Between Lucknow Supergiants And Rajasthan Royals
IPL 2024 Point Table after the match between Lucknow Supergiants and Rajasthan Royals

IPL 2024 Point Table: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन (IPL 2024) का 44वां मैच रविवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपरजाइंट्स और राजस्थान रॉयल्स (LSG vs RR) के बीच खेला गया। इस मैच को राजस्थान ने एक तरफाअंदाज में 7 विकेट से अपने नाम किया। यह गुलाबी जर्सी वाली टीम की इस सीजन आठवीं जीत है और वे आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुके हैं। आइये आपको बताते हैं कि लखनऊ और राजस्थान के बीच खेले गए मुकाबले के बाद अंक तालिका (IPL 2024 Point Table) की क्या स्थिति है –

राजस्थान की प्लेऑफ में जगह हुई पक्की

Rajasthan Royals
Rajasthan Royals

राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ जीत हासिल करने के साथ ही आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में अपना स्थान लगभग पक्का कर लिया। उन्होंने इस सीजन 9 मैच खेले हैं, जिनमें से 8 में उन्हें जीत और केवल 1 में हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में राजस्थान के खाते 16 अंक हो गए हैं और उनका रन रेट 0.694 है। वे अंक तालिका में सबसे ऊपर विराजमान हैं।

वहीं, लखनऊ को राजस्थान के खिलाफ मिली हार का रैंकिंग में तो कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन उनके लिए आगे की राह मुश्किल हो गई है। उन्होंने इस सीजन खेले 9 मैचों से 5 जीत हैं। वे इस समय अंक तालिका (IPL 2024 Point Table) में चौथे स्थान पर हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित-विराट नहीं बल्कि ये 2 खिलाड़ी जिताएंगे भारत को वर्ल्ड कप 2024, युवराज सिंह ने की बड़ी भविष्यवाणी 

अन्य टीमों की स्थिति में भी नहीं हुआ बदलाव

Lucknow Super Gaints
Lucknow Super Gaints

लखनऊ और राजस्थान के बीच खेले गए मुकाबले से किसी भी टीम की रैंकिंग में बदलाव नहीं आया है। कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे पायदान पर है, जबकि तीसरे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद और चौथे स्थान पर लखनऊ बरकार हैं। इन टीमों टीमों के अंक तालिका में 10 – 10 अंक हैं। हालांकि, रन रेट में अंतर के चलते इनकी रैंकिंग अलग – अलग है।

इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स पांचवें स्थान पर है। उन्होंने इस सीजन खेले 10 में से 5 मैच जीते हैं और इतने ही गंवाएं हैं। उनका रन रेट भी -0.276 है। मगर दिल्ली के लिए अभी भी प्लेऑफ के दरवाजे खुले हैं।

ऐसी है शेष IPL 2024 Point Table

Delhi Capitals
Delhi Capitals

आईपीएल 2024 की पॉइंट टेबल (IPL 2024 Point Table) में छठे स्थान पर 8 अंक और 0.415 के रन रेट के साथ चेन्नई सुपर किंग्स मौजूद है। उन्होंने इस सीजन खेले 8 में से 4 मैच जीते हैं और 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, सातवें पायदान गुजरात टाइटंस है। उनके खाते में भी 8 अंक हैं, लेकिन उनका रन रेट काफी कम -0.974 है।

इसके अलावा पंजाब 8वें और मुंबई इंडियंस भी 9वें स्थान पर है। मुंबई ने इस सीजन खेले 8 में से केवल 3 मैच जीते हैं। उनके पास 6 अंक हैं और उनका रन रेट भी -0.227 है, जबकि बेंगलुरु सबसे नीचे 10वीं पोजीशन पर है। उन्होंने इस आईपीएल 2024 में खेले 9 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत होंगे टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के उपकप्तान, पूर्व क्रिकेट की भविष्यवाणी से सदमे में आए हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह

"