Ipl 2024: Rajasthan Royals Released These 9 Players Including Ashwin

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए कुछ ज्यादा अच्छा नहीं गया। वे 10 टीमों की अंकतालिका में 5वें स्थान पर रहे और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहे। मगर अब गुलाबी जर्सी वाली टीम ने अगला संस्करण जीतने के लिए अपनी कमर कस ली है।

इसी क्रम में आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले राजस्थान (Rajasthan Royals) ने अपने खेमे में बड़े बदलाव किए हैं। उन्होंने अश्विन और यादव समेत 9 खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है, जबकि 17 खिलाड़ी रिटेन किए गए हैं। इसमें लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) से ट्रेड किए गए आवेश खान भी शामिल हैं।

इन खिलाड़ियों को किया गया है रिलीज़

Rajasthan Royals
Rajasthan Royals

आईपीएल का पहला संस्करण जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने इस बार दूसरा आईपीएल ख़िताब जीतने का दृढ़ निश्चय किया है। उन्होंने अपनी खिलाड़ियों की रिटेन और रिलीज़ सूची जारी करते हुए अपनी राणिनीति भी जाहिर कर दी है। फ्रेंचाइजी ने आईपीएल (IPL 2024) आगामी सीजन से पहले केवल 9 खिलाड़ी रिलीज़ किया हैं।

इसमें जो रूट भी शामिल हैं, जिन्होंने खुद अपना नाम वापस लिया है। उनके अलावा अब्दुल बासिथ, जेसन होल्डर, आकाश वशिष्ठ, कुलदीप यादव,ओबेद मैककॉय, मुरुगन अश्विन, केसी करिअप्पा और केएम आसिफ को रिलीज़ किया गया है।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के मैदान पर हुआ बड़ा करिश्मा, बिना एक भी गेंद खेले जीत गई ये टीम, मामला जानकर आप भी पकड़ लेंगे अपना माथा 

इन खिलाड़ियों को किया गया रिटेन

Rajasthan Royals, Ipl 2024
Rajasthan Royals

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपने लगभग सभी स्टार खिलाड़ियों को रिटेन किया है। साथ ही लखनऊ सुपर जाइंट्स से तेज गेंदबाज आवेश खान को भी ट्रेड कर अपनी टीम में शामिल किया गया है। आवेश के बदले युवा बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल लखनऊ के खेमे में गए हैं।

संजू सैमसन टीम के कप्तान बरकार रहेंगे। रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, ट्रेंट बोल्ट और एडम ज़म्पा जैसे बड़े खिलाड़ियों को आरआर ने अपने साथ बरकार रखा है। आइये आपको दिखाते हैं राजस्थान (Rajasthan Royals) की पूरी रिटेन लिस्ट –

Rajasthan Royals के रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची

Rajasthan Royals
Rajasthan Royalsa

यशस्वी जयसवाल
शिम्रोन हेटमायर
संजू सैमसन (कप्तान एवं विकेटकीपर)
जोस बटलर (विकेटकीपर)
ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
नवदीप सैनी
कुलदीप सेन
युजवेंद्र चहल
ट्रेंट बोल्ट
रियान पराग
रविचंद्रन अश्विन
डोनोवन फरेरा
कुणाल राठौड़
एडम ज़म्पा
अब्दुल बासिथ
संदीप शर्मा
आवेश खान (एलएसजी से ट्रेड)

यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4,4…, केएस भरत ने विजय हजारे ट्रॉफी में मचाया कोहराम, महज इतनी गेंदों में ठोका तूफानी शतक

"