Sunrisers Hyderabad Beat Rajasthan Royals By 1 Run
Sunrisers Hyderabad beat Rajasthan Royals by 1 run

SRH vs RR: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच मुकाबला खेला गया, जिसे हैदराबाद ने मैच की आखिरी गेंद पर महज 1 रन से जीता। गुलाबी जर्सी वाली टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे, लेकिन रोवमान पॉवेल की भरपूर कोशिशों के बावजूद वे केवल 11 ही रन बना सके। टीम यह राजस्थान की इस सीजन महज दूसरी हार है।

मेजबान हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 201/3 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 200/7 रन ही बना सकी। आइये आपको मैच की विस्तार से जानकारी देते हैं।

SRH vs RR: हैदराबाद ने खड़ा किया विशाल स्कोर

Srh Vs Rr
Srh Vs Rr

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और उनका यह निर्णय सही भी साबित हुआ। उन्होंने नितीश रेड्डी और हेनरिक क्लासेन के शानदार प्रदर्शन की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 201/3 रन टांग दिए। हालाँकि, ऑरेंज आर्मी के लिए शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। वे पावरप्ले में केवल 37 रन बना पार और उनके 2 विकेट गिर गए। मगर इसके बाद ट्रैविस हेड और नितीश कुमार रेड्डी ने अच्छी साझेदारी कर अपनी टीम को मुश्किल से निकाला।

टीम के लिए सबसे अधिक रन नितीश रेड्डी ने बनाए। उन्होंने 42 गेंदों पर 3 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 76* रन की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा ट्रैविस हेड ने 58 (44) रन और हेनरिक क्लासेन 42* (19) की शानदार पारी खेली।

यह भी पढ़ें : VIDEO: लौट आए विटेंज भुवनेश्वर कुमार, एक ही ओवर में उड़ा दी जोस बटलर और संजू सैमसन की गिल्लियां

SRH vs RR: राजस्थान को आखिरी गेंद पर मिली हार

Srh Vs Rr
Srh Vs Rr

हैदराबाद से मिली 202 रन के लक्ष्य के जवाब में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब हुई। पहले ही ओवर में उनके 2 बड़े विकेट गिर गए। मगर इसके बाद यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने तीसरे विकेट के लिए 134 रन की बेहतरीन साझेदारी कर राजस्थान को मैच में वापस ला दिया है। मगर मेहमानों की पारी आखिरी के ओवरों में फिर लड़खड़ा गई। टीम को अंतिम 3 ओवर में महज 27 रन बनाने थे, लेकिन टी नटराजन, कप्तान पैट कमिंस और भुवनेश्वर कुमार ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए विपक्षियों को एक – एक रन के लिए तरसा दिया। जिसके चलते गुलाबी जर्सी वाली टीम को महज 1 रन से हार का सामना करना पड़ा।

राजस्थान के लिए रियान पराग ने 49 गेंदों पर 77 रन और यशस्वी जायसवाल ने 40 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली। उनके अलावा शिमरॉन हेटमायर ने 13 (9) रन और रोवमैन पॉवेल ने 27 (15) रन का योगदान दिया।

यह भी पढ़ें : ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए PCB ने ऐलान किया भारत का शेड्यूल, पाकिस्तान के इस ग्राउंड पर टीम इंडिया खेलेगी सभी मैच!

"