Irfan-Pathan-Raises-Questions-On-Hardik-Pandya-Captaincy-After-The-Match-Between-Srh-Vs-Mi-In-Ipl-2024

Hardik Pandya: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आठवां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला गया। इस मैच में कई रिकॉर्ड टूटे. हैदराबाद की टीम ने आईपीएल इतिहास में अब तक के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. हैदराबाद ने 20 ओवर में 277 रन बनाए थे. मुंबई की टीम यह मैच 31 रनों से हार गई. अब हार के बाद टीम इंडिया (Team India) के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) ने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Irfan Pathan ने Hardik Pandya को लेकर दिया बड़ा बयान

Irfan Pathan

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी पर फिर से सवाल उठने लगे। अब इस पर टीम इंडिया (Team India) के पूर्व गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा,

”अगर पूरी टीम 200 के स्ट्राइक रेट के साथ खेल रही है तो कप्तान 120 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी नहीं कर सकता.”

277 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस के सभी बल्लेबाजों ने 200 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. जबकि हार्दिक ने 120 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. उन्होंने 20 गेंदों में 24 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक छक्का और एक चौका निकला.

कप्तानी पर भी उठे सवाल

Hardik Pandya

इस मैच के बाद इरफान पठान (Irfan Pathan) ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी पर भी सवाल उठाए हैं. इस मैच में उनकी ओर से बेहद साधारण कप्तानी देखने को मिली. इस पर इरफान ने भी अपने एक्स पर एक पोस्ट किया, उन्होंने लिखा,

“हार्दिक पंड्या की कप्तानी बहुत ही सामान्य रही है. जब तूफानी बैटिंग चल रही थी तो बुमराह को ज्यादा देर तक दूर रखना मेरी समझ से परे था.”

हैदराबाद से मिली हार के बाद उनकी कप्तानी पर कई सवाल उठ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी फैंस हार्दिका पांड्या को ट्रो रह रहे हैं हैं. उन्होंने जिस तरह से जसप्रीत बुमराह को रोका ये कितना सही है। वाकई में हार्दिक के लिए ये सोचने वाला सवाल है।

यह भी पढ़ें: बीसीसीआई की निगरानी में हैं आईपीएल खेल रहे ये 3 खिलाड़ी, T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए किए गए शार्टलिस्ट

"