भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है जहां उसे 3 में तीन अलग-अलग फॉर्मेंट की तीन सीरीजें खेलनी थी। जिनमें से टेस्ट सीरीज कंप्लीट हो गई है, उस सीरीज को भारत में 1-0 से अपने नाम कर लिया है। वहीं अब बारी है वनडे सीरीज की तो भारतीय टीम (Team India) तीन ओडीआई मैच वेस्टइंडीज के साथ खेलने वाली है। जिसमें से पहला ओडीआई मैच कल यानी 27 जुलाई को खेला जाएगा। जिसमें टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी, इस बात की अटकलें तेज हो गई है। इस मामले में फैंस भी तरह-तरह के अनुमान लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं और कुछ दिग्गज क्रिकेटरों ने भी इस पर राय दी है।
कौन करेगा रोहित शर्मा के साथ ओपन

आपको बताते चलें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम (Team India) की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने ओपनिंग की थी। लेकिन, टीम इंडिया के वनडे स्क्वाड में यशस्वी जयसवाल का नाम नहीं होने के कारण कप्तान रोहित शर्मा के साथ कौन सा बल्लेबाज ओपन करने वाला है। यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है, वहीं इस मामले में शुभमन गिल का नाम सबसे आगे चल रहा है, क्योंकि वह पहले भी उनके साथ ओपनिंग कर चुके हैं।
सलामी जोड़ी के बाद यदि वन डाउन की बात करें तो वहां तो किंग विराट कोहली की जगह एकदम फिक्स है। उसके बाद टीम इंडिया (Team India) में मिडिल ऑर्डर की बात करें, तो टेस्ट सीरीज से अलग वनडे टीम में मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज थोड़े घातक और विस्फोटक हैं। जिसमें टी20 के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल है। तो वहीं उनका साथ दे सकते हैं उपकप्तान हार्दिक पांड्या और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा। यह खिलाड़ी वनडे टीम के लिए सबसे मजबूत मिडिल आर्डर के प्लेयर साबित हो सकते हैं।
विकेटकीपिंग और गेंदबाजी का नेतृत्व

गौरतलब है कि भारत के वनडे स्क्वाड में तूफानी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का भी नाम शामिल है। तो वहीं उनके अलावा ईशान किशन भी यहां मौजूद हैं। इनमें से किसे विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, इसमें संदेह अभी भी बना हुआ है। साथ में गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक को इस मैच में मौका मिल सकता है। वहीं स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल तथा कुलदीप यादव को टीम में जगह मिलने वाली है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे के लिए टीम इंडिया इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार और जयदेव उनादकट।
इसे भी पढ़ें:- डेब्यू से पहले ही खत्म हुआ ऋतुराज गायकवाड़ का क्रिकेट करियर, इस खिलाड़ी की वजह से जल्द करेंगे संन्यास का ऐलान
अगर ड्रॉ हुआ भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट, तो WTC पॉइंट्स टेबल में इस टीम को होगा फायदा