Japan Made A Unique Record In T20 Cricket
Japan made a unique record in T20 cricket

Cricket: टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) ने हाल के समय में दुनियाभर में अपनी जड़े मजबूत की हैं। इससे क्रिकेट की लोकप्रियता को भी काफी बल मिला है। इतना ही नहीं आए दिन नए – नए रिकॉर्ड भी बन रहे हैं। इसी क्रम में उभरती हुई एक क्रिकेट टीम ने अनोखा रिकॉर्ड बनाकर सभी को हैरान कर दिया दिया है। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतक पूरा किया और नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया। आइये आपको बताते हैं कि किस टीम ने यह कारनामा किया है और उनके नाम क्या अनोखा कीर्तिमान दर्ज हुआ है।

T20 Cricket में बना अद्भुत रिकॉर्ड

Japan Vs China
Japan Vs China

दरअसल, जापान और चीन के बीच खेले गए मैच में जापान के सलामी बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टी20 इंटरनेशनल (T20 International Cricket Match) में पहले विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जापान के लाचलान यामामोटो लेक (Lachlan Yamamoto-Lake) और केंडल कडोवाकी-फ्लेमिंग (Kendel Kadowaki-Fleming) ने पहले विकेट के लिए नाबाद 258 रन की साझेदारी की। इससे पहले टी20 क्रिकेट में 250 से ज्यादा रन की साझेदारी नहीं हुई थी।

गौरतलब है कि चीन के गेंदबाज पूरे 20 ओवर में एक भी जापानी खिलाड़ी आउट नहीं कर पाए। लाचलान ने 68 गेंदों पर 12 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 134 रन बनाए। वहीं, केंडल कडोवाकी ने 53 गेंदों पर 11 छक्कों और 3 चौकों की सहायता से 109 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़ें : पत्नी से रोमांस करने के लिए टीम इंडिया से बहाना बनाकर बाहर हुआ ये खिलाड़ी! सरेआम BCCI की आंख में झोंक रहा है धूल

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

Japan Vs China
Japan Vs China

गुरुवार को जापान और चीन के बीच ईस्ट एशिया कप का मैच नंबर 3 खेला गया, जिसमें जापान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और विकेट नुकसान के निर्धारित 20 ओवरों में 258 रन का विशाल स्कोर बना दिया। इससे पहले केवल एक मौका ऐसा था, जब टी20 इंटरनेशनल में 20 ओवर खेलने के बाद किसी टीम का एक भी विकेट ना गिरा हो। जिब्राल्टर की टीम ने बुल्गारिया के खिलाफ बिना विकेट खोए 213 रन बनाए थे।

मैच पर वापस आए, तो जापान से मिली इस बड़े लक्ष्य का दबाव चीन के बल्लेबाज नहीं झेल सके और उनकी पूरी टीम 78 रन पर ही सिमट गई। यह टी20 इंटरनेशनल की 7वीं सबसे बड़ी रनों से जीत है। जापान के लिए काजुमा काटो स्टोफर्ड और माकोतो तानियामा ने सबसे अधिक 3-3 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें : VIDEO: टीम इंडिया से बाहर होने के बाद इस खिलाड़ी का सनसनीखेज खुलासा, रोहित-द्रविड़ पर लगाए गंभीर आरोप, बोला- ‘मुझे जान बूझ कर.’

"